लखनऊ 07 जुलाई, केन्द्रीय लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बदतर बताते हुए आज कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने सूबे को काफी पीछे कर दिया है। श्री मिश्र ने यहां कहा कि राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। मथुरा के जवाहरबाग कांड और कैराना से पलायन सम्बन्धी खबरों ने उत्तर प्रदेश की काफी किरकिरी करायी है। इस सबके बावजूद राज्य सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा कि लगता है राज्य सरकार ने असामाजिक तत्वों के सामने घुटने टेक दिये हैं। असामाजिक तत्वों को शासन प्रशासन से संरक्षण मिल रहा है। पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं रह गये हैं। जून में मथुरा के दो अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मियों को मार दिया गया। मां-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड बढा है। किसानों का कोई पुर्साहाल नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान अपने भविष्य को लेकर अाशंकित है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार सही ढंग से लागू नहीं कर रही है। केन्द्र उत्तर प्रदेश को भरपूर मदद दे रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कहना कि नीति आयोग ने राज्य के हिस्से में से नौ हजार करोड रुपये की कटौती कर दी, सरासर गलत है। उन्होेंने कहा कि नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश को हर वर्ष की अपेक्षा इस बार दस फीसदी अधिक धन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें