वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म परिणीता की रीमेक से बॉलीवुड में कदम रखने वाली विद्या को रीमेक फिल्मों में काम करने से कोई परहेज नहीं है, लेकिन वह मदर इंडिया जैसी रीमेक फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं। विद्या ने कहा कि मदर इंडिया का रीमेक बनाना असंभव है यदि कोई फिल्मकार ऐसा करता है तो वह उसे सलाम करेंगी। उन्होंने कहा कि महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में नरगिस ने महिला के किरदार को सशक्त तरीके से रुपहले पर्दे पर जीवंत किया था, वैसा किरदार शायद ही कोई निभा पाए। यदि मदर इंडिया फिर से बनाई गई तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी।
पत्रिका के कवर पेज पर
अक्सर चर्चाओं में रहने वाली विद्या बालन, सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक मशहूर सिने पत्रिका के कवर पेज के लिए शूट काराया था। इस फोटो शूट में वह मदर इंडिया के नरगिस वाले लुक में नजर आएंगी।
किस्मत बदली
ग्लैमरस की दुृनियां में लोकप्रियता बटोरने वाली विद्या वालन को कामयाबी ऐसे ही नही मिली इसके के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। हालांकि शुरूआती दौर में निर्माता उनको फिल्मों में लेने से डरते थे । बदलते समय के बाद कामयाबी उनकी झोली में आती रही। डर्टी पिक्चर की कामयाबी ने तो उनकी दशा और दिशा ही बदल दी।आज उनके पास में कई सफल बैनर और नामचीन बैनरों की फिल्में है
सफर टीवी से
उल्लेखनीय है कि विद्या बालन ने नब्बे के दशक में टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। परिणीता के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और हाल ही में द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी हिट फिल्में उन्होंने दी है।
फिटनेस को लेकर सजग
विद्या का कहना है कि इसके लिए लुक महत्वपूर्ण होता है। यदि आप आकर्षक और सेक्सी नजर आती हैं तो उम्र महज आंकड़ा है। वे कहती हैं कि आजकल हीरोइन अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर सजग हो गई हैं, जिसके कारण वे अपनी उम्र से बेहद कम नजर आती हैं। मैं भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हॅू । व्यायम करना मेरी दिनचर्या है साथ मैं हल्का फुलका भोजन का सेवन करती हॅू ताकि शरीर पर मोटापा ना आए।
टीवी से शुरूआत
जीटीवी के शुरूआती दौर में एकता कपूर का पांच बहनों की कहानी वाला एक शो दिखाया जाता था। चूंकि शो की थीम कमेडी थी और उसमें विद्या वालन ने भी एक बहन का किरदार को जीवंत किया था। शो की सफलता ने विद्या के लिए सफलता के मार्ग खोल दिये।
एकता लक्की
विद्या अपनी सफलता में एकता कपूर का योगदान मानती है। हमपांच की अपार सपलता के बाद एकता ने उनको रीपिड नही किया । इसका मलाल उनको हमेशा रहा। जब एकता ने उनको डर्टी पिक्चर में लीड रोल का आफर दिया तो विद्या भी ना नही कर पायी। फिल्म की कामयबी के बाद तो विद्या को लगता है कि एकता वास्तव में उनके लिए लक्की।
आइटम नंबर
आइटम नंबरों की दौड में विद्या बालन का नाम भी जुड चुका है। आइटम की बढती मांग के चलते कई निर्माताओ ने तो उनको आइटम नंबरो की दौड में सबसे आगे आ चुकी है। वर्तमान में करीना घर बसाने जा रही है और कैट के बाद में विद्या का ही नाम सबसे उपर है। फिल्म फरारी की सवारी में विद्या ने लाल रंग की पारंपरिक महाराष्ट्रियन पोशाक पहनकरएक लावणी गीत पर डांस किया है। उनका मानना है कि आइटम नंबर से कलाकार को असानी से पहचान मिल जाती है। आने वाली कुछ और फिल्मों में भी विद्या आइटम करती नजर आएगी।
डांस की ट्रैनिंग
विद्या का बेड लाॅक ही है कि उन्होने डांस का प्रशिक्षण नही लिया। लेकिन अब वे इस कमी को दूर करने जा रही है। विद्या की मानें लावणी डंास उनके लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि वह वास्तव में नर्तकी नहीं हैं। इस नृत्य का बहुत मजा लिया। विद्या कहती है कि इस गीत की शूटिंग से पहले मैंनेे तीन सप्ताह तक कोल्हापुर की एक नृत्य मंडली से लावणी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
सोच का विस्तार
अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि वह एक अभिनेत्री के रूप में मिल रही ख्याति का पूरा मजा ले रही हैं। मै महसूस कर रही हॅू । साथ ही ‘मैं अपनी लोकप्रियता का पूरा लुत्फ उठा रही हूं। मैं एक अभिनेत्री और एक इंसान के रूप में विकसित हुई हूं। मैं एक शर्मीली लड़की थी, लेकिन अब पर्दे पर तड़क-भड़क वाली भूमिकाएं निभाकर मेरी सोच का विस्तार हुआ है।
परिवार का सहयोग
हाॅट सीन करने वाली हीरोईनों को समाज में अक्सर बुरी नजर से देखा जाता है। जब विद्या डर्टा फिल्म कर रही थी तो बालीवुड में तरह तरह की अफवाहें थी लेकिन उनको परिवार का पूरा समर्थन मिलता रहा। एक मुलाकात में अभिनेत्री विद्या बालन के पिता पी. आर. बालन ने बताया कि है कि उनकी बेटी जन्म से ही अभिनेत्री है। साथ ही वह द डर्टी पिक्चर (टीडीपी) में अपनी बेटी के काम से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि मैंने 26 नवम्बर 2011 को विद्या के पास एक संदेश भेजा था कि वह जन्म से ही अभिनेत्री है। उनका कहना था कि मुझे विद्या पर गर्व है। डर्टी पिक्चर देखने के बाद मुझे टीडीपी में कुछ भी अश्लील नहीं लगा। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। बालन ने कहा कि वह जानते थे कि फिल्म सुपरहिट होगी।
कहानी के सिक्वल में
चर्चा यह भी है कि विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ का सिक्वल भी बनाया जाएगा। सुजोय घोष ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दी है। फिल्म की स्क्रिप्ट का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। कहानी के सिक्वल में भी विद्या बालन की मुख्य भूमिका होंगी और इस बार कहानी के सह-कलाकार रिपीट किए जाएंगे । गौरतलब है कि कहानी फिल्म में विद्या बालन ने प्रेगनेंट लेडी का किरदार निभाया था जो अपने पति की तलाश में लंदन से कोलकाता आती है।
काम की टेंशन नही
विद्या कहती है मुझे काम की टेंशन नही है। मेरे पास आज भी अनेकों फिल्मों के आफर है लेकिन फिल्मों के मामले में अब चूंजी हॅू । बढती उम्र की बात पर वि़द्या ने हंसते हुए कहा कि एक दौर था कि थर्टी प्लस की हीरोईनों को बालीवुड से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था लेकिन आज से पांच-छह वर्ष पहले ऐसा उदाहरण बड़ी मुश्किल से मिलता था, खासतौर से कमर्शियल फिल्मों में तो तीस वर्ष की हीरोइन को बूढ़ा मान लिया जाता है। इस बदलाव के लिए विद्या दर्शकों को धन्यवाद देती हैं जो थर्टी प्लस और शादीशुदा हीरोइनों को स्वीकारने लगे हैं। वैसे तो मैं अभी जवान हॅू और बूढी हो भी गयी जब भी मुझे काम की चिंता नही है।
विद्या की आने वाली फिल्म
चेनब गांधी, विहाद,चादं भाई,गे्रट दादू, धमाल 2 मीठे है, चेनब गांधी



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें