भाषण से नहीं संवरेगी देश की तकदीर : मायावती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 अगस्त 2016

भाषण से नहीं संवरेगी देश की तकदीर : मायावती

country-s-fortune-will-not-emballised-only-on-speech
लखनऊ 16 अगस्त, आजादी की सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अाज कहा कि भाषणों से देश की तकदीर को नहीं संवारा जा सकता बल्कि इसके लिये जमीनी स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाना होगा। सुश्री मायावती ने यहां कहा कि लाल किले की प्राचीर से कल श्री मोदी का भाषण नीरस और लोगों को मायूस करने वाला था। लगभग 11 हज़ार शब्दों का यह भाषण ‘‘सरकारी प्रेस नोटों का संकलन मात्र‘‘ ही कहा जा सकता है। श्री मोदी ने अपने भाषण में ज्यादातर समय अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने में बिताया। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों से कालाधन लाकर देश के हर ग़रीब को 15 से 20 लाख रूपये देने के अपने वायदे का जिक्र अपने भाषण में नही किया। इसी प्रकार गन्ना किसानों का कई सौ करोड़ रूपये के बकाये की अदायगी के सम्बन्ध में किसानों को भ्रमित करने वाली बात की। उन्होने कहा कि श्री मोदी के भाषण पर आम जनता के साथ ’माननीय न्यायपालिका’’ ने भीे ज़बर्दस्त मायूसी प्रकट की है। देश में रोजगार, स्वास्थ्य और प्राथमिक शिक्षा की तरह सुगम न्याय का भी घोर अभाव है, जिसके सम्बन्ध में न्यायपालिका बार बार केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहा है मगर केन्द्र सरकार का रवैया इस मामले में भी उदासीन ही नहीं बल्कि नकारात्मक ही नजर आता है।

कोई टिप्पणी नहीं: