अभिताभ रिमेक में काम करेंगे रितिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 अगस्त 2016

अभिताभ रिमेक में काम करेंगे रितिक

hritwik-will-work-in-amitabh
रितिक रोशन फिल्मी परदे पर जल्द ही अमिताभ बच्चन का मशहूर डायलॉग रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है, नाम है शहंशाह... बोलते नजर आ सकते हैं। खबर है कि अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म शहंशाह का रीमेक जल्द बन सकता है और रितिक रोशन इसमें शहंशाह का रोल निभाएंगे। निर्देशक टीनू आनंद की फिल्म शहंशाह का कॉपीराइट निर्माता नरेश मल्होत्रा के पास है, जिन्होनें फिलहाल न इस खबर का खंडन किया और न यही कहा है कि ये सच है। रितिक रोशन अगर शहंशाह का किरदार निभाएंगे तो यह दिलचस्प भी होगा और चैलेंजिंग भी, क्योंकि अमिताभ के चाहनेवालों को आज भी वह किरदार बेहद पसंद आता है। हालांकि रितिक के लिए अच्छी बात यह है कि वो पहले भी अमिताभ की फिल्म अग्निपथ के रीमेक में काम कर चुके हैं और उनकी अग्निपथ हिट भी थी, जबकि अमिताभ की अग्निपथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। हालांकि अमिताभ को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में 1990 में नेशनल अवॉर्ड मिला था। अमिताभ की फिल्मों के रीमेक की लिस्ट में रितिक अकेले स्टार नहीं हैं, उनसे पहले शाहरुख खान डॉन के रीमेक में नजर आ चुके हैं। वैसे अमिताभ की फिल्मों के रीमेक में सबसे ज्यादा अभिनय साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने किया है। डॉन, खुद्दार, नमक हलाल, मर्द, मजबूर, खून पसीना, लावारिस, अमर अकबर एंथोनी और त्रिशूल जैसी फिल्मों से रजनीकांत ने भी साउथ में लोकप्रियता हासिल की। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चाहे रजनीकांत हों या शाहरुख खान या रितिक रोशन, इन सबकी सफलता में जाने-अनजाने ही सही, बिग-बी का भी योगदान माना जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: