लाेगों को गुमराह कर रहे हैं मोदी : जयराम रमेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 अगस्त 2016

लाेगों को गुमराह कर रहे हैं मोदी : जयराम रमेश

modi-is-misleading-people-congress
नयी दिल्ली 16 अगस्त, कांग्रेस के आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति का राग अलाप रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से “झूठे” दावे किये। उन्होंने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि देश में जो कुछ हुआ है वह महज दो साल के भीतर ही हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने हमेशा की तरह एक नया मंत्र ‘रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफॉर्म’ दिया है लेकिन इसका अंतिम हिस्सा ‘मिस इन्फॉर्म’ है जिससे वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि श्री मोदी वादे पूरे नहीं कर रहे और झूठे दावे कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में उन्होंने एक बार भी काले धन का जिक्र नहीं किया जबकि उनकी सरकार काले धन को वापस लाने और इस पर रोक लगाने के वादे के साथ सत्ता में आयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मकसद लोगों काे आंकडों में फंसाना है,जो सत्य से विपरीत होते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,“ पिछले दो साल में देश काे सत्य से अाजादी मिल गयी है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या , महंगाई बढ़ने, वादे पूरे नहीं करने और झूठे वादों से ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति की भावना उभार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों होेने वाले हैं और इसलिए वह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटा रहे हैं। श्री रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है। वह केवल एक ‘इवेंट मैनेजर’ हैं और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भी एक ‘इवेंट’ बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: