फूहडता और मंच पर आने मेहमानों और दर्शकों का अपमान करने वाला द कपिल शर्मा शो आए दिन अपने स्पेशल गेस्ट के चलते चर्चा में रहता है। इधर यह शो चर्चा में तो है, लेकिन किन्हीं दूसरे कारणों से। जैसे कि हाल ही में इस शो में ए. आर. रहमान गेस्ट के तौर पर आए थे। रहमान अपनी शांत परसनॉलिटी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बताते हैं कि शो के सेट पर रहमान ने अपना आपा खो दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान ने शो के कॉमेडियन अली असगर को उन्हें न छूने की चेतावनी दे दी थी। अली का किरदार शो में आनेवाले मेल गेस्ट के साथ फ्लर्ट करने का है। लेकिन लगता है कि रहमान को यह सब पसंद नहीं आया। रहमान के दोस्त ने कहा- जिस तरह इंटरव्यू हो रहा था, वह रहमान की शान के खिलाफ था। आप ग्रेट ग्रैंड मस्ती की टीम के साथ ऐसा मजाक कर सकते हैं, लेकिन रहमान के साथ नहीं। कपिल शर्मा ने अपना होमवर्क भी नहीं किया था। कपिल के मुताबिक, रंगीला रहमान का पहला कंपोजीशन था और रहमान ने आशुतोष गोवारिकर की हर फिल्म में म्यूजिक दिया है, जबकि ये दोनों ही बातें गलत हैं। अब यह जो अनुभव रहमान को मिला है, उससे तो यही लगता है कि शायद आगे से वह किसी टीवी शो में नहीं जाएंगे।
मंगलवार, 9 अगस्त 2016
कपिल से खफा हुए रहमान
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें