कपिल से खफा हुए रहमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 अगस्त 2016

कपिल से खफा हुए रहमान

raman-angry-to-kapil
फूहडता और मंच पर आने मेहमानों और दर्शकों का अपमान करने वाला द कपिल शर्मा शो आए दिन अपने स्पेशल गेस्ट के चलते चर्चा में रहता है। इधर यह शो चर्चा में तो है, लेकिन किन्हीं दूसरे कारणों से। जैसे कि हाल ही में इस शो में ए. आर. रहमान गेस्ट के तौर पर आए थे। रहमान अपनी शांत परसनॉलिटी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बताते हैं कि शो के सेट पर रहमान ने अपना आपा खो दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान ने शो के कॉमेडियन अली असगर को उन्हें न छूने की चेतावनी दे दी थी। अली का किरदार शो में आनेवाले मेल गेस्ट के साथ फ्लर्ट करने का है। लेकिन लगता है कि रहमान को यह सब पसंद नहीं आया।  रहमान के दोस्त ने कहा- जिस तरह इंटरव्यू हो रहा था, वह रहमान की शान के खिलाफ था। आप ग्रेट ग्रैंड मस्ती की टीम के साथ ऐसा मजाक कर सकते हैं, लेकिन रहमान के साथ नहीं। कपिल शर्मा ने अपना होमवर्क भी नहीं किया था। कपिल के मुताबिक, रंगीला रहमान का पहला कंपोजीशन था और रहमान ने आशुतोष गोवारिकर की हर फिल्म में म्यूजिक दिया है, जबकि ये दोनों ही बातें गलत हैं। अब यह जो अनुभव रहमान को मिला है, उससे तो यही लगता है कि शायद आगे से वह किसी टीवी शो में नहीं जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: