वैशाली जिले से विज्ञान संकाय का तीसरा टॉपर राहुल गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 अगस्त 2016

वैशाली जिले से विज्ञान संकाय का तीसरा टॉपर राहुल गिरफ्तार

toppers-scam-rahul-arrest
हाजीपुर 03 अगस्त, बिहार में इंटरमीडियेट फर्जीवाड़ा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विज्ञान संकाय के तीसरे टॉपर बनाये गये राहुल राज को वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि टॉपर फर्जीवाड़ा मामले की जांच कर रही एसआईटी , पटना की एक टीम ने कल देर रात जिले के चांदपुरा आउट पोस्ट क्षेत्र से राहुल को गिरफ्तार कर लिया । राहुल अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था । सूत्रों ने बताया कि राहुल मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है । गिरफ्तार छात्र को एसआईटी की टीम पटना लेकर चली गयी है । विज्ञान संकाय से एक अन्य टॉपर बनाये गये सौरभ श्रेष्ठ अभी तक भूमिगत है और एसआईटी उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है । फर्जीवाड़ा मामला उजागर होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में विशेषज्ञों की एक टीम ने सौरभ श्रेष्ठ और राहुल राज का साक्षात्कार लिया था जिसमें उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया था । इसके बाद परीक्षा समिति ने सौरभ और राहुल के परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया था । 

कोई टिप्पणी नहीं: