शिकागो, 13 अगस्त, ओबामा प्रशासन ने प्याेर्टो रिको में जिका वायरस के बढते संक्रमण के कारण गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के संक्रमित होने के खतरे के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिकी स्वास्थ्य एव मानव सेवा (एचएचस) विभाग ने बताया कि इस कैरेबियाई देश के 35 लाख लोगों में से 10690 लोगों में जिका वायरस का संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 1035 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं लेकिन मच्छर जनित इस वायरस से संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या अधिक होने की आशंका है। एचएचएस की सचिव सिल्विया बरवेल ने कहा, “प्रशासन प्याेर्टो रिको में जिका वायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।” अमेरिकी राज्यों और इनके आसपास के क्षेत्रों में उष्णकटिबंधीय जलवायु और मच्छर नियंत्रण के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण प्योर्टो रिको में जिका वायरस के फैलने की आशंका अधिक है। अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में भी इस वायरस के संक्रमण का मामला दर्ज किया गया है। इस वायरस के कारण माइक्रोसिफैली नामक बीमारी होती है जिससे बच्चों के मस्तिष्क का आकार सामान्य से काफी छोटा हो जाता है और इससे बच्चों के विकास में समस्याएं आती है। यह असुरक्षित यौन संबंधों से भी फैलता है इसलिए जन स्वास्थ्य अधिकारी कई महीनों तक असुरक्षित यौन संबंधों से बचने की सलाह देते हैं।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
प्योर्टो रिको में जिका संक्रमण के कारण आपातकाल लगा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें