विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 अगस्त 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त)

राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidisha-news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  समारोह के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। समारोह में हर्ष फायर उपरांत प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन, जिला पुलिस बल एक एवं दो, जिला नगर सेना, एनसीसी सीनियर एसएटीआई, कन्या महाविद्यालय, एनसीसी जूनियर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला गाइड दल एक एमएलबी, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा, जिला गाईड दल तीन साकेत शिशु रंजन, बैण्ड दल द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। इसके अलावा नगर की चार शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कन्या महारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘हम है राही, हम है साथी........’’, सेन्टमेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘वन्दे में है दम, वन्दे मातरम्.............’’ तथा वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘हमको रहना एक दूसरे के साथ......’’ तथा ट्रिनिटी कान्वेंट के छात्रों द्वारा ‘‘सोने की चिड़िया है मेरा इंडिया.......’’ की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया। खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) होने पर तीन ग्राम पंचायत क्रमशः खाईखेडा, तिलक और कस्बाखेडी के सरपचं, सचिव और रोजगार सहायक को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार तथा प्रशासन और मीडियाकर्मियों के मध्य जीवंत सम्पर्क बनाए रखने एवं प्रशासनिक गतिविधियों को अखबारो में प्रमुखता से प्रकाशित कराने पर जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल एवं मीडिया फोटोग्राफरों और थाना स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक श्री मोहर सिंह ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा का सम्मान
मुख्य अतिथि श्री मीणा के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर वायोवृद्ध स्वतंतत्रा संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरण शर्मा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। 

मध्यान्ह भोजन
टीलाखेडी की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी जनप्रतिनिधिगण के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। जिसमें बच्चों के लिए शासन निर्देशानुसार सब्जी, पूड़ी, खीर के अलावा लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी कीर्ति चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश कुमार खांडेकर के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  

पौधरोपण
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के पूर्व राज्यमंत्री श्री मीणा और अन्य जनप्रतिनिधियोें के द्वारा स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण 

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टर निवास, कलेक्टेªट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा और विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का शुभांरभ 

vidisha-news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने जिला चिकित्सालय परिसर में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का शुभांरभ किया। यहां उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की भांति शासकीय अस्पतालों में भी मरीजों को समतुल्य सुविधाएं दी जाए। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ की गई सुरक्षित मातृत्व अभियान और स्वास्थ्य संवाद केन्द्र में मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने उक्त अभियान और केन्द्र को संचालन करने वालों से कहा कि वे पूर्ण ईमानदारी और मधुर व्यवहार का परिचय देकर पीड़ित मरीजों का हौंसला अफजाई कर इलाज के प्रबंध सुनिश्चित करें। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि ऐसी महिलाएं जो अपनी बीमारियों को बताने में संकोच करती है उनके लिए स्वास्थ्य संवाद केन्द्र महती भूमिका निभाएंगा। सुरक्षित प्रसव हो जिले में मातृ मृत्यु दर इस अभियान से कम होगी। उन्होंने अभियान की उपयोगिता जनजन तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास करने की समझाईंश दी। इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और स्वास्थ्य संवाद केन्द्र के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में प्रातः नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कोई भी स्वास्थ्य संवाद केन्द्र में आकर सेवाएं ले सकते है। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पहल की गई है। इस प्रकार की सुविधाएं जिले के सभी जन चिकित्सालयों में भी प्रत्येक शनिवार को उपलब्ध रहेगी। प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ावा देने तथा आरएमएनसीएच$ए सेवाओं की रणनीति के तहत महिलाओें की प्रसव पूर्व जांच, निदान एवं परामर्श में सुधार परलिक्षित होगा। जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई उक्त कार्यक्रम में विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, मेडीकल आफीसर डाॅ केएस अहिरवार, डाॅ संजय खरे समेत अन्य चिकित्सकगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: