बिहार में सड़कों के चौड़ीकीरण के लिए 2.84 अरब रुपये की मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

बिहार में सड़कों के चौड़ीकीरण के लिए 2.84 अरब रुपये की मंजूरी

पटना 20 सितंबर, बिहार सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुये आज नाबार्ड ऋण योजना के तहत सारण, वैशाली, रोहतास और सिवान जिले में सड़कों के क्रॉस ड्रेन, पथ अनुरीक्षण सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए कुल दो अरब 83 करोड़ 77 लाख 92 हजार रुपये को मंजूरी दी है।

मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि सारण जिले के छपरा पथ प्रमंडल के तहत बसडीला भाया जलालपुर नगरा से शाहपुर तक 21.97 किलोमीटर सड़क के क्रॉस ड्रेन एवं अनुरक्षण कार्य सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 55 करोड़ 59 लाख 14 हजार रुपये और एकमा से नगरा भाया छित्रवलिया करही, चेतनछपरा के 26.81 किलोमीटर पथ के लिए 59,39,22,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वैशाली जिले के हाजीपुर पथ प्रमंडल के अंतर्गत जनदाहा (गुरू चौक) से मंगरू चौक, बिठौली चौक (राष्ट्रीय राजमार्ग 77) की 25.90 किलोमीटर सड़क के लिए 48 करोड़ पाँच लाख 27 हजार रुपये, महुआ-बखरी दोआ- डरुआ तक के 16.55 किलोमीटर पथ के लिए 31,78,22,000 रुपये, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन पथ प्रमंडल के तहत अकबरपुर-यदुनाथपुर तक के 21.10 किलोमीटर पथ के लिए 45,27,57,000 रुपये तथा सिवान जिले के सिवान पथ प्रमंडल के अंतर्गत बिंदुसार-सुंदरी-पुलयी हाता-बंगरा (सिवान-कोईनी पथ) तक की 20.60 किलोमीटर सड़क के लिए 43 करोड़ 68 लाख 50 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: