शराबबंदी अधिसूचना रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

शराबबंदी अधिसूचना रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक

पटना 30 सितम्बर, पटना उच्च न्यायालय के पूर्ण शराबबंदी से संबंधित अधिसूचना को आज रद्द किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुयी । 

बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , गृह सचिव आमिर सुबहानी और कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर भी उपस्थित थे । बैठक में शराबबंदी से संबंधित अधिसूचना रद्द किये जाने के बाद नयी उत्पाद नीति समेत कई बिन्दुओं पर विचार -विमर्श किया गया । 

ऐसा माना जा रहा है कि उच्चस्तरीय बैठक में गांधी जयंती के अवसर पर नयी उत्पाद नीति लागू करने और पूर्ण शराबबंदी को जारी रखने से संबंधित निर्णय लिया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं: