बालश्रम समझौताें पर हस्ताक्षर के लिए तैयार भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

बालश्रम समझौताें पर हस्ताक्षर के लिए तैयार भारत

नयी दिल्ली 28 सितंबर, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज कहा कि बालश्रम पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के समझौतों पर भारत हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है और इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। 

श्री दत्तात्रेय ने यहां ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन - ब्रिक्स के श्रम मंत्रिस्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन उदघाटन सत्र में कहा कि भारत बालश्रम पर आईएलओ के समझौतों 138 और 182 का अनुमोदन करने के लिए तैयार है और इस दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 

उन्हाेंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में दो ऐतिहासिक सुधार किए है। भारत ने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम पर लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है जबकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को खतरनाक उद्योग गतिविधियों में नहीं लगाया जा सकता। इसके अलावा मातृत्व लाभ कानून में बदलाव किया गया है और मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिससे इसका लाभ सभी को मिल सके और सभी विकास प्रक्रिया का हिस्सा बन सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: