संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे नवाज़ शरीफ़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 17 सितंबर 2016

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे नवाज़ शरीफ़

pakistan-pm-nawaz-sharif-raise-kashmir-issue-in-united-nations-general-assembly
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हुर्रियत नेताओं से शुक्रवार (16 सितंबर) को मुलाकात की और उनको भरोसा दिलाया कि वह अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र के दौरान कश्मीर मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाएंगे। शरीफ ने मुजफ्फराबाद में पीओके के ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से मुलाकात की। इस मौके पर पीओके के ‘राष्ट्रपति’ सरदार मसूद खान और ‘प्रधानमंत्री’ राजा फारूक हैदर भी मौजूद थे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीरियों को नैतिक, राजनयिक और राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा।’ कश्मीर में चल रही हिंसा का हवाला देते हुए शरीफ ने कहा, ‘दमन खत्म होकर रहेगा और सच्चाई कायम होगी।’ उन्होंने कहा कि आत्मनिर्णय की कश्मीरियों की मांग उचित है और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी स्वीकार किया है। संयुक्त राष्ट्र का उसके अपने प्रस्तावों के अनुसार वादों को पूरा करने का आह्वान करते हुए

उन्होंने कहा, ‘कश्मीरियों का आंदोलन सफल होगा क्योंकि इतिहास में ऐसी परिपाटी रही है कि ऐसे आंदोलनों को दमन के जरिए नहीं कुचला जा सकता। पाकिस्तान सभी मंचों पर कश्मीर विवाद के प्रस्ताव को लेकर आवाज बुलंद करेगा।’ हुर्रियत नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए जाने से पहले मुलाकात के लिए शरीफ का धन्यवाद किया। शरीफ आगामी 21 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के सत्र को संबोधित कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: