विश्व समुदाय पाकिस्तान को आतंकवाद समर्थक नीति छोड़ने के लिये बाध्य करे-भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

विश्व समुदाय पाकिस्तान को आतंकवाद समर्थक नीति छोड़ने के लिये बाध्य करे-भारत

नयी दिल्ली 06 अक्टूबर, भारत ने दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ने की जड़ पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने की नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए आज विश्व समुदाय से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान को यह नीति छोड़ने के लिये बाध्य करे । 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में दक्षिण एशिया में तनाव के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सही है कि क्षेत्र में तनाव है, पर तनाव के मूल कारण भी होते हैं और वह सब जानते हैं । उन्होंने कहा कि तनाव को कम करने के लिये विश्व समुदाय को पाकिस्तान को बाध्य करना चाहिये कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करने की नीति त्याग दे।

कोई टिप्पणी नहीं: