विमान हादसे में खिलाडियों समेत 76 मरे,फुटबॉल जगत में दुख की लहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

विमान हादसे में खिलाडियों समेत 76 मरे,फुटबॉल जगत में दुख की लहर

76-killed-including-football-players-in-plane-crash
बोगोटा. 29 नवम्बर, लातिन अमेरिकी देश कोलंबिया के मध्यवर्ती इलाके में ब्राजील के एक फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों को लेकर जा रहा एक विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 76 लोगों की मौत हो गई। कोलंबियाई पुलिस के अनुसार विमान कोलंबिया के मेडलिन क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया। ब्राजील के फुटबाल क्लब चापेकोंसे की टीम के खिलाडी ,कोच,कर्मचारी और पत्रकाराेें के अलावा विमान दल के सदस्यों समेत कुल 81 लोग सवार थे। एंटीकुइया प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक मोरिको पटौदी ने बताया कि राहत एवं बचाव दल के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग के अधिकारियों को मौके पर घटनास्थल की और भेजा गया है। विमान ने सांता क्रूज ,बोलिविया के वीरू हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसे जाेस मारिया कारडोवा हवाई अड्डे पर उतरना था। खराब मौसम की वजह से राहत एवं बचाव दल को मौके पर भेजने में दिक्कतें आई और ये दल सड़क मार्ग से ही वहां पहुंच पाये। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि विमान में इलेक्ट्रिक समस्या के कारण दुर्घटना हुई । अधिकारियों के अनुसार ब्राजील की फुटबॉल टीम का दक्षिणी अमेरिका क्लब कप में एटलेटिको नेसियोनाल टीम से मुकाबला था । दुर्घटना के बाद मैच स्थगित कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद फीफा के अध्यक्ष जी इनफेंटिनो ने दुख जताते हुये कहा,“दुर्घटना की इस घड़ी में हमारी सांत्वना पीडित लोगों के परिजनों के साथ है।” इंग्लैंड के फुटबॉल टीम के कप्तान वायने रूनी ने ट्विट करके कहा,“ दुखद समाचार। मेरी सहानुभूति मारे गये खिलाड़ियों और उनके परिजनों के प्रति है।” फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार और जर्मनी के फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान माइकल बलाक ने भी हादसे पर दुख जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं: