50 लाख रंगदारी नहीं देने पर सिनेमा हॉल पर बमों से हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

50 लाख रंगदारी नहीं देने पर सिनेमा हॉल पर बमों से हमला

bomb-attack-on-cinema-hall-at-nawada
नवादा 24 नवंबर, बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज तड़के अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर एक सिनेमा हॉल पर बमों से हमला कर दिया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने यहां बताया कि सोनारपट्टी रोड स्थित एक सिनेमा हॉल पर अपराधियों ने दो बम फेंके हैं । तड़के हुयी बम विस्फोट इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । श्री पांडेय ने बताया कि इस घटनाक्रम का वीडियो फूटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है । फूटेज में देखा गया है कि चेहरा छुपाये दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है । घटनास्थल से एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा गया है कि रंगदारी में मांगे गये रुपये नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है । इसबीच सिनेमा हॉल के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उनसे 50 लाख रूपए रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर शिवदयाल विगहा गांव स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले 17 नवंबर को वह इसका विरोध किया था जिसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई थी। श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में उन्होंने शिवदयाल विगहा निवासी जीतू सिंह, बद्री सिंह और सतीश सिंह के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कराये जाने से नाराज इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटना के विरोध में उग्र लोगों ने लाल चौक के निकट सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया है। उग्र लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे है । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में लगे हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं: