क्रिकेट : भारत का मोहाली में जीत का चौका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

क्रिकेट : भारत का मोहाली में जीत का चौका

india-s-all-round-show-earns-2-0-lead-over-england
मोहाली, 29 नवंबर, भारत ने अपने स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव के घातक प्रदर्शन के बाद ओपनर पार्थिव पटेल के नाबाद 67 रन के दम पर अपने गढ़ मोहाली में अपना दबदबा कायम रखते हुये इंग्लैंड को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन मंगलवार को आठ विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। भारत ने इग्लैंड को दूसरी पारी में 236 रन पर निपटाया और उसे जीत के लिये 103 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने 20.2 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर शानदार जीत अपने नाम की और मोहाली में जीत का चौका लगा दिया। भारत मोहाली के इस मैदान में पिछले 22 वर्षाें से अपराजित चल रहा है और इस सिलसिले को उसने इस मुकाबले में भी बरकरार रखा। विराट कोहली के धुरंधरों ने मोहाली में टीम इंडिया की जीत का चौका लगाया। भारत ने यहां पिछले तीन मैचों में दो बार आस्ट्रेलिया को और एक बार दक्षिण अफ्रीका को हराया था। भारत ने इस बार मोहाली में इंग्लैंड का मान-मर्दन कर दिया।
भारत के लिये लक्ष्य आसान था। हालांकि उसने ओपनर मुरली विजय का विकेट दूसरे ओवर में ही गंवाया। विजय खाता भी नहीं खोल सके लेकिन आठ वर्ष बाद टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी कर डाली। पहली पारी में 42 रन बनाकर अर्धशतक से चूकने वाले पार्थिव ने दूसरी पारी में मौका नहीं गंवाया और अपना पांचवां अर्धशतक बना डाला। पार्थिव ने 54 गेंदों पर नाबाद 67 रन की तेज तर्रार पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। पुजारा ने 50 गेंदों पर 25 रन में चार चौके लगाये। विजय का विकेट क्रिस वोक्स और पुजारा का विकेट आदिल राशिद ने लिया। दोनों के कैच जो रूट ने लपके। पुजारा का विकेट 88 के स्कोर पर गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान में उतरे और उन्होंने पार्थिव के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की। पार्थिव ने गैरेथ बैटी की गेंद पर 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका मारा। विराट छह रन पर नाबाद रहे। भारत के मैच जीतने के साथ ही विराट ने पार्थिव को गले लगाकर बधाई दी और भारतीय खेमे में कोच अनिल कुंंबले तथा अन्य स्टाफ ने भी एक दूसरे को बधाई दी। भारत ने चायकाल के कुछ देर बाद मैच निपटा दिया। भारत ने चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 236 रन पर निपटाया। इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 78 रन से आगे खेलना शुरू किया था। जो रूट(78) और चोटिल हसीब हमीद(नाबाद 59) ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सराहनीय संघर्ष किया लेकिन यह संघर्ष भारत को रोकने के लिये पर्याप्त नहीं था। 

 भारतीय टीम ने कमाल की गेंदबाजी से इंग्लैंड की दूसरी पारी लंच के एक घंटे बाद 90.2 ओवरों में 236 रन पर समेट दी। स्पिन तिकड़ी अश्विन, जडेजा और जयंत के साथ साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओपनर रूट ने टीम के लिये 78 रन की सम्मानजनक पारी खेली और 179 गेंदों में छह चौके लगाये। उन्होंने हमीद के साथ सातवें विकेट के लिये 45 रन और फिर आखिरी समय में हमीद ने क्रिस वोक्स के साथ आठवें विकेट के लिये 43 रन जोड़े। हमीद ने 10वें विकेट के लिये जेम्स एंडरसन के साथ 41 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड को 102 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने भारत के सामने 103 रन का लक्ष्य रखा। मैच के तीसरे ही दिन शिकस्त के लगभग करीब पहुंच गयी इंग्लिश टीम के नाबाद बल्लेबाजों रूट(36) और नाइट वाचमैन गैरेथ बैटी(शून्य) ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन बैटी दो गेंद बाद ही खाता खोले बिना इंग्लैंड के पांचवें और दिन के पहले बल्लेबाज के रूप में आउट हो गये। भारत की पहली पारी में जबरदस्त अर्धशतक ठोकने वाले स्पिनर जडेजा ने बैटी को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। लेकिन एक छोर पर जहां इंग्लैंड लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा वहीं दूसरी ओर रूट ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक बनाया। जोस बटलर ने 18 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाये और उमेश यादव ने उन्हें जडेजा के हाथों कैच कराकर मेहमान टीम का छठा विकेट निकाला। रूट लंच से ठीक पहले सातवें बल्लेबाज के रूप में अाउट हुये। उन्हें भी जडेजा ने अपना शिकार बनाया। जडेजा की गेंद रूट के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली और अजिंक्या रहाणे ने अपनी बायीं तरफ एक हाथ से जबरदस्त कैच लपक लिया। इसके साथ ही हमीद और उनकी 45 रन की साझेदारी पर ब्रेक लग गया। 

लंच तक इंग्लैंड सात विकेट गंवाकर 157 रन पर पहुंचा था लेकिन युवा बल्लेबाज हमीद ने अपनी उंगली पर चोट और उससे हो रहे दर्द के बावजूद टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाते हुये 59 रन की अहम पारी खेली और नाबाद विदा हुये। हालांकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। तेज गेंदबाज शमी ने लंच के बाद अपने बाउंसरों के शस्त्र से इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को परेशान किया और वोक्स ऐसे ही शमी के एक 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आते बाउंसर को खेल नहीं सके और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने बिना गलती किये उन्हें स्टप्म्स के पीछे लपक इंग्लैंड का आठवां विकेट उखाड़ दिया। वाेक्स ने 47 गेंदों में तीन चौके लगाकर 30 रन बनाये। इसके दो ही गेंद बाद फिर शमी ने 143.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक और बाउंसर आदिल राशिद पर फेंका। राशिद के पास इसे हुक करने के अलावा कोई चारा नहीं था और गेंद बल्ले का किनारा लेकर फाइन लेग पर उमेश के हाथों में समा गयी। राशिद खाता भी नहीं खोल सके। दिन का आखिरी विकेट एंडरसन के रूप में गिरा जिन्हें जडेजा और अश्विन ने रनआउट किया और इंग्लिश पारी समेट दी। भारत की ओर से अश्विन ने 26.2 ओवर में 81 रन पर तीन विकेट, जडेजा ने 62 रन पर दो विकेट, जयंत 21 रन पर दो विकेट और शमी ने 37 रन पर दो विकेट निकाले।

कोई टिप्पणी नहीं: