शो शनि में दमदार किरदार हैं : जूही परमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 14 नवंबर 2016

शो शनि में दमदार किरदार हैं : जूही परमार

juhi-parmar-in-shani
क्ुमकुम,स्ंातोषी माॅ,देवी रिश्तें,तेरे इश्क में ,जो जीतो वही सिंदर,अल्हा तेरा नाम ईश्वर तेरा नाम.....जैसे अनेक टीवी करने के बाद में अभिनेत्री जूही परमार कलर्स चैनल के नए शो ‘कर्मफल दाता शनि’ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस धारावाहिक में जूही परमार शनि की मां की भूमिका में नजर आएंगी। गौरतलब है कि जूही परमार चार साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। जूही परमार पिछली बार बिग बॉस में नजर आई थीं। पिछले कुछ सालों दौरान अभिनेत्री को काफी शो ऑफर हुए लेकिन घरेलू मोर्चे पर मां की जिम्मेदारी को तरजीह दी। जूही परमार ने कहा, “मेरे आगामी शो ‘कर्मफल दाता शनि’ में, जिसमें मैं मां की भूमिका संध्या और छाया की दोहरी भूमिका निभा हूं, मेरी असली भावनाएं उभर कर आई हैं, क्योंकि मैं असल जिंदगी में भी एक मां हूं। इससे पहले बतौर कलाकार मुझे अभिनय करते समय एक मां का दर्द, प्यार या चिंता की कल्पना करनी पड़ती थी।”

जूही ने कहा, “अब एक मां बनने के बाद मैं जानती हूं कि जब आपका बच्चा परेशानी में होता है तो आपको कैसा महसूस होता है या एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकती है।” आपने इस किरदार के लिए क्या खास तैयारी की हैं ? के उतर में उनका कहना था कि ये मेरी पंसद का और अब तक किये काम की लीक से हटकर था इसलिए स्वीकारा, दुसरी बात स्क्रिप्ट के अनुसार जैसे हमे डारेक्टर ने बताया उनके अनुरूप ही काम किया। हाॅ,शनिदेव के बारे में काफी और पढा है,वे सब चीजें भी अनुभव की तरह कार्म आईं। टीवी पर मुकाम बनाने के बाद क्या फिल्मों में भी कोशिश की ? अच्छा ही मेरी पंसद है,अगर किसी फिल्म में मेरी ंपसद का रोल होगा तो जरूर स्वीकारूगीं।

कोई टिप्पणी नहीं: