मोदी ने भाजपा सांसदों, विधायकों से मांगा खातों का ब्यौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

मोदी ने भाजपा सांसदों, विधायकों से मांगा खातों का ब्यौरा

modi-asks-bjp-mps-mlas-to-provide-details-of-their-bank-accounts
नयी दिल्ली. 29 नवंबर, नोटबंदी की जानकारी भाजपा नेताओं को लीक करने के विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक के अपने बैंक खातों के लेन देन का ब्याैरा देने का निर्देश दिया है। श्री मोदी ने भाजपा संसदीय दल की यहां संसद भवन परिसर में बैठक में कहा कि सभी सांसद एवं विधायक आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक के लेन देन का ब्यौरा अपने जिलाध्यक्षों को आगामी एक जनवरी तक उपलब्ध करायें। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने बाद में ट्वीट करके कहा ‘भाजपा के सभी सांसद आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक अपने लेनदेन का ब्यौरा अपने जिलाध्यक्षों को सौंपेगें अौर इस मामले में पारदर्शिता अहम है।’ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय दल की बैठक में सभी पार्टी सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र और ग्राम पंचायत स्तर के व्यापारियों को नकदी रहित लेन देन करने के लिए प्राेत्साहित करें। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा किए जाने से पहले ही भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी लीक कर दी गई थी ।

कोई टिप्पणी नहीं: