भूमिहीन बृद्ध महिला-पुरुषों पर नितीश सरकार का कहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

भूमिहीन बृद्ध महिला-पुरुषों पर नितीश सरकार का कहर

people-beaten-in-bihar
पटना। वृहस्पतिवार को नोटबंदी के 30 वीं पर व्यस्त लोग थे। वहीं  8 दिसम्बर को बिहार के भागलपुर में डीएम कार्यालय के समक्ष जमीन की माँग को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे भूमिहीन बृद्ध महिला-पुरुषों समेत सभी प्रदर्शनकारियों पर राजद-जद(यू) की सरकार ने कहर बरपा दिया। महिला हितैषी का ढोंग करनेवाले नीतीश कुमार की पुलिस ने बृद्ध महिलाओं तक को भी नहीं बख्शा, सभी को दौड़ा-दौड़ाकर तबतक पीटा गया जबतक कि महिलाएँ बेहोश नहीं हो गई। कई महिलाएं इस भगदड़ में अर्द्धनग्न तक हो गई। यह बात सभी को मालूम है कि नीतीश कुमार ने डी. बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट में लाखों एकड़ जमीन गैरमजुरवा, सीलिंग से फाजिल जमीन व भूदान की जमीन होने की बात कही थी और साथ में लाखों भूमिहीन परिवार के होने की बात भी कही थी। लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के सामंतों, अपराधियों व भूमिचोरों के सामने घुटने टेकते हुए डी. बंदोपाध्याय की रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया क्योंकि इन सारे जमीनों पर उनके वोट मैनेजरों का ही कब्जा है। वैसे अभी के विपक्ष भाजपा भी उस समय सत्ता में हिस्सेदार थी और राजद विपक्ष में था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में वामदलों को छोड़कर किसी ने भी भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का दबाव नहीं बनाया। वामदलों में भी माले ने जरूर कुछ धरना-प्रदर्शनों के जरिए और इसे 2010 में अपना चुनावी मुद्दा भी बनाकर भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का दबाव बनाना चाहा, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।

people-beaten-in-bihar
भूमिहीन परिवार सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक बदतर जिंदगी जीने को विवश है। कहीं - कहीं सरकार ने अगर भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दे भी दिया है तो दशकों से वे उसपर कब्जा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भागलपुर में काम करते वक्त मैं ऐसे हजारों परिवारों से मिला था, जिनको जमीन का परचा तो मिल गया है लेकिन अबतक कब्जा नहीं मिला था और उनकी सारी जमीने सत्ता संरक्षित अपराधियों के कब्जे में थी। एक बात पूरी तरह से साफ है कि कोई भी सरकार भूमि सुधार नहीं चाहती और अगर भूमिहीनों को जमीन चाहिए तो सरकार से भीख मांगने के बजाय बिहार के गौरवशाली किसान आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना चाहिए और ‘जोतनेवालों के हाथ में जमीन’ के नारे के साथ ऐसी सारी बेनामी जमीन पर कब्जा दिलवाने की मांग कर रहे थे। मांग के बदले में लाठी दी गयी। वहीं खोजखोज कर आंदोलनकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का मन प्रशासन ने बना लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: