अहमदाबाद, 26 जनवरी, गुजरात के बनासकांठा जिले के मुख्यालय शहर पालनपुर में पुलिस ने आज एक महिला महंत (साध्वी) जयश्री गिरी के घर से एक करोड 26 लाख रूपये की नकदी (सभी दो हजार रूपये के नोट) तथा करीब ढाई किलो सोना बरामद किया। साध्वी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आयकर विभाग को इतने बडे पैमाने पर सोने और नकदी की बरामदगी की सूचना दे दी गयी है। पुलिस अधीक्षक नीरज बडगुजर ने यूनीवार्ता को बताया कि जिले के बडगाम तालुका स्थित मुक्तेश्वर मठ की प्रमुख महिला महंत साध्वी जयश्री गिरी के घर से दो हजार रूपये के 6300 नोट यानी कुल एक करोड 26 लाख रूपये तथा 100- 100 ग्राम वजन वाले सोने के 24 बिस्कुट यानी कुल दो किलो 400 ग्राम ठोस सोना बरामद किया। एक स्थानीय आभूषण व्यवसायी प्रीतेश शाह ने साध्वी तथा दो अन्य के खिलाफ उनसे पिछले कुछ माह में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर पांच करोड दो लाख 20 हजार रूपये ले लेने और इसे नही लौटाने का आरोप लगाते हुए धोखाधडी का मामला दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में पालनपुर शहर के पश्चिम थाना क्षेत्र के गौरीपार्क सोसायटी स्थित साध्वी के आवास पर जब छापेमारी की गयी तो नकदी और सोने की बरामदगी हुई। बताया जाता है कि उक्त साध्वी को हाल में एक गुजराती लोक संगीत कार्यक्रम (डायरो) के दौरान एक जाने माने गायक के ऊपर दो दो हजार रूपये के नोट उडाते हुए भी देखा गया था। श्री बडगुजर ने बताया कि धोखाधडी के मामले के दो अन्य आरोपियों, जिनमें एक का नाम चिराग रावल तथा दूसरा अज्ञात है, की धरपकड के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
गुरुवार, 26 जनवरी 2017
गुजरात में साध्वी के घर से 1.26 करोड की नकदी, 2.4 किलो सोना बरामद
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें