मध्यप्रदेश में साक्षर भारत योजना में अब तक 40 लाख व्यक्ति बने साक्षर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

मध्यप्रदेश में साक्षर भारत योजना में अब तक 40 लाख व्यक्ति बने साक्षर

40 lakhs-become-literate-mp
भोपाल, 31 जनवरी, मध्यप्रदेश में साक्षर भारत योजना चलायी जा रही है। योजना के जरिये 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्तियों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 80 प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। योजना में अब तक करीब 40 लाख व्यक्तियों को साक्षर किया जा चुका है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर अब तक करीब 26 हजार प्रेरक नियुक्त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 17 हजार 350 प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से साक्षरता कक्षाएं नियमित रूप से लगायी जा रही हैं। योजना प्रदेश के 31 सांसद आदर्श ग्राम में भी संचालित है। इन सभी ग्रामों को पूर्ण साक्षर कर लिया गया है। चयनित ग्राम पंचायत में लोक शिक्षा समिति अधिक से अधिक जन-भागीदारी के लिये निरंतर काम कर रही है। ग्राम पंचायत में महिला साक्षरता दर का प्रतिशत बढ़ाने के लिये महिलाओं को कक्षाओं में लाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। 




कोई टिप्पणी नहीं: