देवरिया, 27 जनवरी, उत्तर प्रदेश में देवरिया के सात विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट वितरण के बाद कुछ सीटों पर पार्टी में असन्तोष बढ़ता जा रहा है और यही हाल रहा तो पार्टी के बागी विधानसभा चुनाव में भाजपा का जायका न बिगाड़ दें। पार्टी ने देवरिया सदर से जनमेजय सिंह को पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया था और बाद मे पार्टी ने रामपुर कारखाना से कमलेश शुक्ल, पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही, रूद्रपुर से जय प्रकाश निषाद, बरहज से सुरेश तिवारी, भाटपाररानी से जयनाथ कुशवाहा और सलेमपुर सुरक्षित सीट से काली प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। रूद्रपुर और पथरदेवा सीट को छोड़कर अन्य सीटों पर टिकट बंटवारे से जमीनी नेताओं में असन्तोष की भावना देखी जा रही है। बरहज सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुरेश तिवारी कभी बसपा से रूद्रपुर के विधायक थे। पार्टी ने बरहज से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सुरेश तिवारी को पार्टी का टिकट मिलने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया है। बरहज से भाजपा से टिकट की आस लगाये दीपक मिश्र के समर्थकों ने एक दिन पहले बाकायदा बागी रूप अख्तियार करते हुये केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र का पुतला फूंका। वह बरहज से बागी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। इसी तरह सलेमपुर सुरक्षित सीट से पार्टी ने यहां से काली प्रसाद को टिकट देकर जमीनी नेताओं को हिला कर रख दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में सलेमपुर से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मी गौतम ने दूसरा स्थान लाकर एक बार फिर से सलेमपुर से दावेदारी ठोक रहीं थी। लक्ष्मी गौतम का कहना है कि हमने पार्टी को सूचना देकर यह पूछा है कि हमारा टिकट किस आधार पर कटा है। लेकिन अभी तक पार्टी से न तो कोई फोन काल या संदेश नहीं मिला है कि कारण क्या रहा। टिकट कटने से लक्ष्मी गौतम काफी आहत दिख रही हैं। उन्होंने भी एलान कर दिया है कि अगर सलेमपुर की जनता चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह निर्दलीय रुप से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। देवरिया सीट में भी भाजपा उम्मीदवार जनमेजय सिंह का पार्टी के अन्दर विरोध देखा जा रहा है। कल देवरिया में कुछ अराजक तत्वों ने कैबिनेट मंत्री और यहां से सांसद कलराज मिश्र का आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा किया था और प्रदेश प्रमारी ओम माथुर और सुनील बंसल पर भी अभद्र टिप्पणी की थीं। इस आपत्तिजनक पोस्टर को पार्टी के अन्दर टिकट वितरण के असन्तोष से देखा जा रहा है। वहीं रामपुर कारखाना सीट से भाजपा ने कभी बसपा के दिग्गज नेताओं में शुमार रखने वाले कमलेश शुक्ल को टिकट देकर अन्य दावेदारों में असन्तोष की रेखा खीच दी है। यहां भी पार्टी को भितरघात का सामना करना पड़़ सकता है।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
देवरिया में भाजपा बागी बिगाड न दें पार्टी का जायका
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें