धूरी, 28 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव को विशेष करार देते हुये कहा कि यह राज्य की तस्वीर को बदलने वाला चुनाव होगा। श्री गांधी ने आज यहां एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए बादल परिवार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पंजाबियत दूसरों की मदद करना तथा सिख धर्म सेवा भावना सिखाता है लेकिन बादल परिवार ने इस परिभाषा को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने गुरु नानक देव की विचारधारा को ही बदल दिया है। सिख धर्म, जो कुछ है सो तेरा सिखाता है और बादल परिवार ने इसे..जो कुछ है सो मेरा ..में बदल दिया है। आज पंजाब के हर व्यवसाय पर बादल परिवार का कब्जा है। इसने लोगों के लिये कुछ नहीं छोड़ा। श्री गांधी ने कहा कि विदेशों से पंजाब मेें उद्योग लगाने आते हैं तो बादल परिवार सबसेे पहले उसमें से अपना हिस्सा मांगते हैं। नौकरी पाने के लिये रिश्वत देनी पड़ती है। किसानों की कपास को सफेद मक्खी खा गयी। बादल परिवार ने जो नकली पेस्टीसाइड दिया उससे किसान बर्बाद हो गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इस सबके बावजूद बादल कहते हैं कि वे गुरुनानक की विचारधारा पर चल रहे हैं। नशे के कारोबार को अकाली संक्षण प्राप्त है। यह सच है कि नशे का नेटवर्क एक दिन में खत्म नहीं हो सकता लेकिन अमरिंदर सरकार आने पर पहला काम नशे पर सख्त कानून बनाना, नशे की सामाग्री बेेचने वालों से लेकर बनाने वाले बिना सुनवायी के जेल में जायेगा और उसकी सारी संपत्ति जब्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समय तथा जनता की मदद की जरूरत होती है। कांग्रेस किसान, मजदूर, गरीब सहित सभी वर्गों का हित करती है और जो कहती है वह करके दिखाती है।
शनिवार, 28 जनवरी 2017
पंजाब को बदलने का चुनाव : राहुल
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें