झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जनवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी)

भाजपा जिला अध्यक्ष पर मंडल थांदला के अध्यक्ष ने जो भी आरोप लगाए है बेबुनियाद और निराधार- जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं थांदला मंडल के प्रभारी श्री थावरसिंह भूरिया ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दौलत भावसार पर थांदला मंडल के अध्यक्ष बंटी डामोर ,दिलीप कटारा एंव अन्य लोगों ने जो आदिवासी विरोधी एवं आदिवासी शब्द को लेकर जो आपत्तिजनक आरोप लगाया है वह पूर्ण निाराधार एवं राजनैतिक द्वेषता से परिपूर्ण है मैं इन सब आरोपो का पूरजोर विरोध करता हु। जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया जो मंडल प्रभारी भी है ने कहा कि 25 जनवरी को मंडल की बैठक में मेरे समक्ष किसी प्रकार का कोई निंदा प्रस्ताव नही है न ही मैनें इस प्रकार कोई निंदा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए है। भूरिया का कहना है कि उस दिन थांदला मंडल की वृहद बैठक थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा आहुत की गई थी जिसमें मैं मंडल प्रभारी के नाते वहां बैठक लेने पहुचा था मंडल अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के किसी भी कार्यकर्ता केा सूचना नही दी गई इस बात पर मैने आपत्ति भी जताई और मैने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षद गण तथा जिले व मंडल के अन्य पदाधिकारीयो केा मंडल अध्यक्ष ने जानबुझ कर सूचना नही दी जिस पर मंडल अध्यक्ष कोई जवाब नही दे पाए। तद् संबंध में मैने पूरा प्रतिवेदन भाजपा जिला अध्यक्ष को जाकर दिया । भाजपा अध्यक्ष द्वारा मुझे बंटी द्वारा जो आरोप लगाए गए है तद्संबंध में चर्चा को रिकार्डिंग भी मैने सुना जिसमें कहीं भी आदिवासी शब्द का उपयोग एवं आपत्तिजनक कोई भी टिप्पणी आदिवासीयों के खिलाफ नही की गई है। जो भी आरोप जिला अध्यक्ष को लगाए जा रहे है वे राजनैतिक द्वेषता एवं राजनैतिक षडयंत्र मात्र है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी द्वारा हमारे प्रतिनिधी को दी गई है।

गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

jhabua news
पिटोल । गणतंत्र दिवस पर नए रंग में रंगा दिखाई दिया पिटोल । ग्राम पंचायत द्वारा पहली बार आयोजन को वृहद रूप दिया गया जिसकी ग्रामीणों ने खुब सराहना की। अब तक दोनों राष्ट्रीय पर्व पंचायत भवन के सामने सीमित रूप में मनाये जाते थे किन्तु अबकी बार इसका स्वरूप बडाकर नवीन बन रहे खेल मैदान पर रखा गया जहां मंच सजाया गया, म्यूजिक सिस्टम लगाये गये एवं आगंतुको बैठने के लिये माकुल व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में क्षेेत्र का गौरव बढाने वाले छात्र छात्राओं को पंचायत ने सम्मानित भी किया। सभी के लिये स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

12 स्कूलों के बच्चों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग .....
ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये बडे मंच पर स्थानीय 12 स्कुलों के 2 दर्जन से अधिक आकर्षक कार्यक्रम हुवें जिसमें राष्ट्र भक्ति से भरे तरानों पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक रंग बिखेरे। कार्यक्रम में किड्स झोन पब्लिक स्कूल, संत आशाराम गुरूकुल, शारदा विद्या मंदिर, संरस्वती ज्ञान मंदिर, ब्लेंसिंग इंगलिश एकेडमी, कन्या प्राथमिक शाला, कन्या आश्रम शाला, बालक प्राथमिक शाला, कन्या माध्यमिक शाला, बालक माध्यमिक विद्यालय, कन्या हायर सेकेण्डरी, बालक हायर सेकेण्डरी स्कुल शामिल थें। क्षेत्र के उभरते सितारे पवन संकुर्णा व गीता बबेरिया नें टायटल सांग पर राष्ट्रिय गीत गाये वही समिपस्थ ग्राम कुुन्दनपुर के शशांक तिवारी के लोक गीतों ने मंच पर बैठे अतिथियों को भी थिरकने पर मजबुर कर दिया।

इन्होने किया संबोधित ...
रंग बिरंगी पोषाखों में विभिन्न स्कूलों से छात्र छात्राऐ प्रभात फेरी में राष्ट्रभक्ति के गगन भेदी नारों के साथ प्रमुख मार्गोें से होते हुवें पंचायत भवन पहूॅचे वहां झंडा वंदन के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहूचें जहां अतिथियों नें माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सरचपंच काना गुण्डिया ने पहले ध्वज फहराया। पायल, अंकिता, व आशा द्वारा गाये राष्ट्रगान के बाद स्वागत भाषण देकर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर पत्रकार कंुवर निर्भयसिंह, भुपेन्द्र सिंह नायक व हाल ही में पुलिस चैकी पर पदस्थ हुवें उपनिरिक्षक झीरमल सापल्या नें भी संबोधित किया।

इनकी थी खास भूमिका ...
गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को वृहद स्वरूप देनें में उपसरपंच दिनेश मेवाड पंच नितेश नागर, रामकृष्ण नागर व पंचायत सचिव सुनिल नायक की महत्वपूर्ण भूमिका थी जिसकी ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की कहा वर्षो से पिटोल में ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रम की दरकार थी।

क्षैत्र के गौरव छात्रों का सम्मान कर प्रमाण पत्र व ईनाम से नवाजा ......
पिटोल के राजा विनोद अरोडा को दिल्ली में हुई नेशनल किक बाक्सींग में कास्य पदक व रेफर शीप में मिले ईनाम, पिटोल हायरसेकेण्डरी के छात्र अंकित भाभोर को नेशनल लेवल पर किक बाक्सींग में राज्य स्तरीय कबड्डी में पिनेश पिता कमेश व अल्केश भमरू व जिला स्तरीय कबड्डी में धुमसिंह गुण्डिया को अव्वल प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेट किये। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दे रहे बच्चों को खूले हाथ से नगद राशियां देकर उत्साह बढाया। कार्यक्रम में डाॅ. अंतिम बडोले सहित पंचायत के सभी पंच गण राजनेतिक दलों के पदाधिकारियों सहित स्थानीय व्यापारीगण, विद्यालयों के शिक्षकों सहित बडी संख्या में छात्र छात्राऐं ग्रामीण जन व स्थानीय पुलिस बल मोजुद था। संचालन सुधीर चैहान ने किया व आभार दिनेश मेवाड ने माना । कार्यक्रम में मोजुद उपनिरीक्षक झिरमल सापल्या नें पुलिस अधिक्षक की इस मंशा को मंच से व्यक्त करते हुवें उपस्थित सभी विद्यालईन छात्र छात्राओं को अवगत कराया कि वे लडकियों की 18 वर्ष व लडकोें की 21 वर्ष से पहले शादी नहीं करें। साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करते हुवें कभी भी शराब पीकर वाहन नही चलायें।

संजु की राष्ट्र भक्ति का प्रेम पहूॅचा 11 वें वर्ष में ...
लगातार 11 वर्षो से 15 अगस्त व 26 जनवरी को अपनी हाईवे स्थित चाय नाश्तें की दुकान को तिरंगे के रंग में रंग सभी के लिये निशुल्क चाय नाश्ता उपलब्ध करातें है, घर-घर जाकर निमंत्रण देकर सब को अपने यहां बुलाकर प्रेम से आग्रह पूर्वक नाश्ता करवातें है यहां तक कि एनएच 59 से आने जाने वाले सभी यात्रियांे के लिये भी इनकी यह भावना आमजनों के लिये प्रेरणा का काम कर रही है संजु को ईस काम मंे उनका पूरा हाथ बंटाता है।

अनुसूचित जनजाति सम्‍मेलन में सांसद भूरिया करेंगे शिरकत

झाबुआ ! रविवार को थांदला स्थित नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातरू 11 बजे से जिला स्‍तरीय अनुसूचित जातिए जनजाति सम्‍मेलन एवं जनवेदना सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्‍मेलन में सांसद एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरियाए मानसिंह डोडिया कॉडिनेटर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जनवेदना कार्यक्रमए अनुसूचित जाति.जनजाति आयोग के राष्ट्रिय संयोजक एवं मध्‍यप्रदेश के प्रभारी जयदीप कालियाए कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्‍ठ के प्रदेशाध्‍यक्ष सुरेन्‍द्र चौधरीए एवं प्रदेश संयोजक संदीप सेहलोत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अनुसूचित जाति के जिलाध्‍यक्ष जितेन्‍द्र धमान एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्‍त बैठक में विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए कार्यवाहक अध्‍यक्ष एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए युवा नेता डॉण्विक्रांत भूरियाए पूर्व विधायक वीरसिंह भूरियाए रतनसिंह जी भाबोरए वालसिंह मेडा ए रूपसिंह डामोरए किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष नंदलाल मेढए जिला महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष कलावती मेडाए लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरियाए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष गेंदाल डामोरए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष नगीन शाहए कांग्रेस नेता जसवंत सिंह भबोरए राजेश डामोरए सहित जिला कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेस एवं विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 212 मरिजों का परीक्षण

jhabua news
पिटोल । जन सेवा संघ झाबुआ एवं पिटोल के ग्रामीण जनों के सहयोग से शनिवार को पिटोल ग्राम पंचायत भवन पर जिला आयुष अधिकारी झाबुआ के डाॅ. कमेश भायल के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई महिलाओं ने अपने स्त्री रोग के संबंध में परीक्षण करवाये तो कई पुरूषों ने भी अपनी बिमारियों का परीक्षण करवाया। शिविर में स्त्री रोग विशंेषज्ञ डाॅ. मीणा भायल एवं डाॅ. अरविन्द पंवार ने मरिजो का परीक्षण कर परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया। शिविर में सरपंच काना गुण्डिया, सचिव सुनिल नायक, सतिश नागर, सदाशिव नागर, आयुर्वेद चिकित्सरलय के ओमप्रकाश राठोर, तैयबा याश्मीन, शिला सोहनी, गोपाल व रामचन्द्र का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर मे सफल आयोजन पर जनसेवा संघ झाबुआ के जे.पी. पुरोहित एवं संवरक्षक एच.के. पाठक ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया वही शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आ रहे ग्रामीणजनों की मांग पर शीघ्र ही पिटोल में नैत्र शिविर का आयोजन करवाये जाने की बात कही।

विद्युत मंडल की समाधान योजना की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, योजना का लाभ उठाने की अपील की

झाबुआ । पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री बृजेश यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार  गा्रमीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के लिये समाधान योजनान्तर्गत 31 जनवरी अन्तिम तिथि होकर  इस तिथि तक बकाया बिजली बिल भरने पर बिजली बिल की आधी रकम ही भरना होगी तथा बिजली का आधा बिल एवं सरचार्ज भी माफ होगा । इसलिये उक्त तिथि तक बिजली के बकाया बिलों का गा्रमीण उपभोक्ता भुगतान करके इस सुनहरे मौके का लाभ लेवें । श्री यादव ने यह भी बताया कि  जिले में 65 हजार बिजली उपभोक्ता होकर उन पर 35 करोड की राशि अभी भी बाकी है और उन्हे दस योजना के अन्तर्गत प्रदत्त सुविधा का लाभ उठाने का अन्तिम मौका प्राप्त हो रहा है । श्री यादव ने बताया कि आगामी 11 फरवरी को बिजली विभाग की लोक अदालत का भी आयोजन हो रहा है और 4 फरवरी को प्रिसिटिंग डेट होकर इसमें बिजली चोरेी के प्रकरणों में 25 प्रतिशत की छूट के अलावा व्याज भी नही लगेगा । ऐसे उपभोक्ताओं को75 प्रतिशत राशि ही जमा कराना होगी । उन्होने बताया कि जो प्रकरण कोर्ट मे विचाराधीन है उन्हे उक्त छूट का लाभ नही मिलेगा किन्तु जो करण अभी बने है और कोर्ट में  नही है उन्हे 30 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है । श्री यादव ने इस सुविधा का प्राथमिकता के आधार पर लाभ उठाने की अपील ऐसे उपभोक्ताओं से की है ।

रोजगार संबंधी प्रशिक्षण एवं चयन के लिए टास्क फोर्स गठित

झाबुआ । जिले में विभिन्न विभागों के समन्वय से रोजगार एवं स्वरोजगार के सृजन किये जाने के लिये माननीय श्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र. भोपाल एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ द्वारा जिला योजना समिति की बैठक में दिनांक 27 जनवरी को दिये गये निर्देशों के पालन में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिये प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया है समिति की प्रथम बैठक 30 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, अध्यक्ष है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,उप संचालक कृषि झाबुआ, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय झाबुआ, उप संचालक पशुपालन झाबुआ, अग्रणीय बैंक प्रबंधक बैंक आॅफ बडौदा, परियोजना संचालक आत्मा झाबुआ, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, सहायक संचालक खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अंत्यावसायी झाबुआ, सहायक संचालक हथकरघा झाबुआ, प्रबंधक खादी तथा ग्रामोंद्योग झाबुआ, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पंख्यक कल्याण, परियोजना समन्वयक मनरेगा, जिला परियोजना समन्वयक एनआरएलएम झाबुआ, प्रबंधक आदिवासी वित्त विकास निगम झाबुआ, प्राचार्य इंजीनियरिंग काॅलेज झाबुआ, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ, प्राचार्य पोलीटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ, प्राचार्य आईटीआई झाबुआ, को सदस्य बनाया गया है एवं जिला रोजगार अधिकारी झाबुआ को समिति में सदस्य/सचिव बनाया गया है। टास्क फोर्स समिति समय-समय पर योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति से प्रतिमाह माननीय प्रभारी मंत्रीजी एवं कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।

लायसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि भांग एवं भांगघोटा दुकानो के अनुज्ञप्तिधारियों के लिए यह सूचना प्रकाशित की जाती है, कि म.प्र. राजपत्र के निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 के वार्षिक मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर राशि रूपये 5820102/- में वर्ष 2017-18 के लिये जिला झाबुआ की भांग की 04 एवं भांगघोटा की 04 दुकानों के कुल 08 दुकानों के लायसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा। भांग एवं भांगघोटा दुकानो के लायसेंसी वर्ष 2017-18 के लिये लायसेंस नवीनीकरण कराना चाहतें है, तो 6 फरवरी से 15 फरवरी 2017 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। तथा समस्त पूर्तियां कर 15 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे तक जमा कर सकते है।

जिला विकास समन्वय एवं मूल्याकन समिति की बैठक 29 जनवरी को

झाबुआ । जिला विकास समन्वय एवं मुल्याकन समिति की बैठक सांसद लोकसभा क्षेत्र रतलाम श्री कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2017 को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभाग प्रमुखो को जानकारी पावर पाईट में तैयार कर फोल्डर सहित बैठक में उपस्थित रहने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने निर्देशित किया है।

रैली निकालकर की गई अपील

झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 29 जनवरी 2017 रविवार को प्रथम चरण क्रियान्वित किया गया है जिसमें आज 28 जनवरी को झाबुआ मुख्यालय पर डाॅ. अरूण कुमार शर्मा सीएमएचओं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर. खन्ना द्वारा पल्स पोलियों रेैली को हरी झंडी दिखाकर इस अभियानको सफल बनाने एवं बच्चों को बूथ पर लाकर दवाई पिलाने के लिये अपील की गई। अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के 192069 लंक्षित बच्चों को ओरल पोलियों की दो बुन्द दवा पिलाई जाना है। एवं इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बुथ पर पालियों की दवाई पिलाई जावेगी और द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी छुटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जावेगी इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 397 बी टाईप बुथ व 526 सी टाईप बुथ और 42 ट्रजिंट बुथ बनाये गये है जो बस स्टैण्ड मैला बाजार और रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पोलियों की दवा पिलायेगे और 7 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है जो प्रतिदिवस प्रथम दिवस से ही घर-घर और मैला बाजार और अन्य स्थानों पर बच्चो को पोलियों की दवा पिलाएगी एवं सभी बुथों पर कार्यरत 1966 व्हक्सिनेटर्स के कार्य का मूल्यांकन करने के लिये 06 ब्लाकों में 119 सुपरवाइ्रजरों की नियुक्ति की गई है। जो इस अभियान की माॅनिटरिंग करेगे और प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टरों की रिर्पोटिंग का कार्य करेगे एवं जिला स्तर पर 6 आब्जर्वर रखे गये है। जो प्रति दिन विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करेगे। जनता से अपील है कि अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 29 जनवरी 2017 को पोलियों बुथ पर पोलियों की दो बूंद अवश्य पिलाये।

मनरेगा योजना में कार्य संतोषप्रद नहीं होने से दो सचिव, एवं दो रोजगार सहायक मुख्यालय तलब

झाबुआ । ग्राम पंचायत आम्बा पिथमपुर के रोजगार सहायक श्री दिनेश मुनसिंह वसुनिया, सचिव श्री वेलसिंह पंचाया एवं ग्राम पंचायत पारा के रोजगार सहायक श्री भरत कुमार एवं सचिव श्री जामसिंह डामोर को ग्राम पंचायत अंतर्गत जाॅबकार्ड धारी परिवारों को रोजगार उपलब्घ नहीं करवाने के कारण प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सूचना पत्र जारी कर 1 फरवरी 2017 को प्रातः 10ः30 बजे समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।

तेल और गैस संरक्षण जन जागरूकता अभियान 15 फरवरी तक

झाबुआ । गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और कुशल उपयोग के लिए जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य और पर्यावरण तथा भावी पीढी के लिए तेल एवं गैस की उपलब्धता को सुरक्षित करना है। इस वर्ष इस अभियान का नाम सक्षम-2017 है तथा यह अभियान संरक्षण क्षमता महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है एवं इसकी थीम है ईंधन संरक्षण की जिम्मेदारी जनगण की भागीदारी‘‘ इस थीम पर आधारित अनेक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। इस अभियान का लक्ष्य है जनता की संरक्षण क्षमता को बढाने के लिए उनको रास्ता दिखाना है तथा आवश्यकता अनुरूप उसका उपयोग करने तथा इस संबंध में कोई समस्या है तो उसका समाधान करने के लिए उनकी सहायता करना है, जिससे पेट्रोलियम उत्पादों के सरंक्षण और प्रभावी उपयोग को बढावा मिले। साथ ही उनमें यह संदेश भी प्रसारित करना है कि सामूहिक भागीदारी संरक्षण की कुंजी है। यह महोत्सव इस प्रतिज्ञा के साथ आरंभ हुआ कि जीवन के सभी क्षेत्रों में पेट्रोलियम उत्पादों का संरक्षण करने के लिए सतत प्रयास करना है ताकि यह दुर्लभ संसाधन दीर्घ समय तक विद्यमान रहे। पेट्रोलियम उत्पादों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए जनता को शिक्षा देना है तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्वच्छ ईंधन के उपयोग हेतु उन्हें जागरूक करना। गेल झाबुआ द्वारा जन जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। झाबुआ में सभी प्रमुख पेट्रोल पंपो पर संरक्षण संबंधी बैनर प्रदर्शित किए गए। गेल कार्मिको द्वारा मास रैली का आयोजन किया गया जिसमें खाना पकाने के दौरान कैसे ईंधन बचाएं डीजल पंप सिस्टम की क्षमता बढाना तथा टैक्टरों में डीजल की बचत संबंधी पम्फलेट वितरित किए गए। बच्चे जो कल के भविष्य है उनमें जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए केन्द्रीय विद्द्यालय गेल झाबुआ के बच्चो के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें मास रैली, मानव श्रृखंला बनाना, निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता को शामिल किया गया। केन्द्रीय विद्यालय गेल झाबुआ के बच्चों को उर्जा संबंधी बुकलेट वितरित किए गए। अंडे हैच करने के लिए प्रयुक्त सौर इनक्यूबेटर को के.वी. स्कूल में प्रदर्शित किया गया मैराथन दौड में गेल झाबुआ टाउनशिप के निवासियों ने भी भाग लिया। इस अवसर के दौरान श्री असीम प्रदाद, उप महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी ने टाउनशिप के सभी निवासियों को संबोंधित किया। उन्होंने कहा कि भारत में प्राथमिक उर्जा की कुल खपत आॅयल के समतुल्य का लगभग 700 मिलियम टन है। तेल प्राकृतिक गैस तथा कोयला शामिल करते हुए जीवाश्म ईंधन का हिस्सा इसमें 93 प्रतिशत है। शेष 7 प्रतिशत में हाईड्रोपावर, न्यूक्लियर उर्जा तथा अक्षय स्त्रोत शामिल है। तेल और गैस की कुल खपत 35 प्रतिशत है। तेल और गैस की बढती हुई मांग को पूरा करने के लिए इन उत्पादों के आयात पर हम निर्भर है क्योकि भारत में इनका रिजर्व सीमित मात्रा में है। इस प्रकार यह विवेकपूर्ण हो जाता है कि हम दैनिक गतिविधियों में तेल और गैस उत्पादों का संरक्षण करे। वाहनो के प्रदूषण स्तर की जांच के लिए गेल टाउनशिप में प्रदूषण नियंत्रण शिविर का आयोजन भी किया गया। टाउनशिप के निवासियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे एलपीजी गैस स्टोव की सर्विसिंग भी की गई। केन्द्रीय विद्यालय गेल झाबुआ के विद्यार्थियों द्वारा परिवहन के क्षेत्र में तेल संरक्षण के विभिन्न तरीकों के ऊपर एक लघु नाटक भी किया गया। गेल टाउनशिप के निवासियों तथा केन्द्रीय विद्यालय के संकाय सदस्यों ने इस प्रभावी कार्य निष्पादन की सराहना की। अभी जन जागरूकता अभियान के कार्यक्रम 15 फरवरी तक जारी रहेगे।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी राजु के कब्जे से 1080/-रू की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 30/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वायर चोरी कर लेजाते पकडाया 

झाबुआ । आरोपी बंटु पिता अमरसिंह डामोर नि. रतलाम हाल झाबुआ ने फरि. गुलाम पिता रमजान शैख नि. झाबुआ के जनरेटर के वायर किमती 1200/-रू. के चुराकर ले जाते आरोपी को पकड़ा। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 62/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं: