भारत पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन, आजादी के तराने पर दर्शकगण हुए मंत्रमुग्ध
- दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का भी आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजन स्थल जालोरी गार्डन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमोें के साथ-साथ आनंदम पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित नवीनतम ‘‘आगे आएं, लाभ उठाएं’’ पुस्तिका और मुख्यमंत्री जी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर का वितरण किया गया। राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने उदबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत पर्व का आयोजन के पीछे शासन की मंशा है कि बच्चों एवं आमजनों को स्वतंत्रता संग्राम और अन्य मुद्दो की महत्वता से बखूबी अवगत कराया जाना है। उन्होंने बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियां को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि बच्चे समाज को जागरूक करने में किसी से पीछे नही है।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भारत पर्व की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। विदिशा के आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप के संचालक आशुतोष ठाकुर ने देशभक्ति गान ‘‘अबके बरस तुझे....’’ एवं अन्य देशभक्ति गानों को गाया। समर्पण हाई स्कूल सीहोरा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें कचरासुर के प्रभावों को कैसे नियंत्रण करें का मंचन किया। नवांकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा के छात्रों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया। एमएल सोनी के द्वारा बांसुरीवादन, श्री सांई श्रद्वा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुमारी अवनि ने बेटी बचाओं पर आधारित गीत का गायन किया। कार्यक्रम के अंत में भोपाल के सैयद नासिर हुसैन एवं उनके साथियों द्वारा कव्वालियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति गीतो को दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे और अनायास बीच-बीच में तालियां बजाने लगे। कार्यक्रम के अंत में कलाकारो को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।
विभिन्न स्थलो पर ध्वजारोहण हुआ
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिले के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम ससम्मान आयोजित हुआ। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टेªट कार्यालय में, एसपी श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने नगरपालिका कार्यालय में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने जिला पंचायत मे, काॅ-आपरेटिव बैंक में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने तथा प्रेस क्लब विदिशा के स्व श्री नरेन्द्र ताम्रकार स्मृति भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सम्माननीय पत्रकारगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें