कोलकाता, 28 जनवरी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम है। सचिन ने रविवार को हाेने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस मैराथन की पूर्वसंध्या पर कहा,“ भारतीय टीम को क्षेत्ररक्षण करते देखना बड़ा अानंद आता है।” उन्होंने कहा कि 20 साल पहले टीम के लिए फिटनेस एक बड़ा मुद्दा था। लेकिन आज के समय में यह बिलकुल ही बदल गया है और इस समय भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बन गई है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि खेल के प्रति जागरुकता और फिटनेस आजकल लोगों का प्राथमिकता बन गया है और क्रिकेटर भी एथलीटों की तरह खुद को फिट रख रहे हैं। सचिन ने 1993 में ईडन गार्डन में हुए हीरो कप के सेमीफाइनल मैच को याद करते हुए कहा,“ वह मेरे लिए काफी यादगार मैच था क्योंकि मेरे लिए वह पहला डे-नाइट मैच था।”
शनिवार, 28 जनवरी 2017
भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम : सचिन
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें