पटना 14 फरवरी, बिहार के मानव संसाधन विकास मंत्री अशोक चौधरी ने समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की आज से शुरू हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के लीक हुये प्रश्नपत्र को फर्जी बताया और कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। श्री चौधरी ने यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जीव विज्ञान विषय का पर्चा लीक होने की अफवाह उड़ी लेकिन यह प्रश्नपत्र फर्जी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और फर्जी प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के काशीपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर इंटरमीडिएट का फर्जी प्रश्नपत्र लीक हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करने और उसकी अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
इंटरमीडिएट परीक्षा में लीक हुआ प्रश्नपत्र फर्जी : अशोक चौधरी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें