फेडरल बैंक की गुड़गांव शाखा ने अपना परिचालन अब काफी जगह वाले नए परिसर 483/16, चंदन पैलेस, पुरानी जेल रोड, सिविल लाइन्स, गुड़गांव में आरम्भ किया है। इस पूर्ण रूप से एयरकंडीशन शाखा लाॅकर्स, एटीएम सुविधा से युक्त है। शाखा के पुर्नलोकार्पण समारोह में शाखा का उद्घाटन श्री यशपाल (एचसीएच), प्रशासक, हुडा गुडग्राम ने किया। बैंक के श्री सम्पत डी, मुख्य महाप्रबन्धक एवं नेटवर्किंग हेड ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बैंक के डीजीएम एवं जोनल हेड नई दिल्ली श्री बाबू के.ए., श्री गोविंदन्दन कुट्टी डीजीएम एवं रीजनल हेड फेडरल बैंक, श्री अजित देशपाण्डे, चीफ मैनेजर एवं ब्रांच हेड भी उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित ग्राहक एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए फेडरल बैंक के मुख्य महा प्रबन्धक ने कहा ‘‘रिलेशनशिप बैंकिंग‘‘ फेडरल बैंक की कसौटी है, और इस मौजूदा शाखा परिसर का जीर्णोद्धार इस प्राथमिकता के साथ किया गया कि ग्राहकों को विशेष तौर पर आम ग्राहकों को अधिक सुविधा, आराम और खुशी सुनिश्चित रूप से प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त इस शाखा को और प्रभावी बनाने के लिए ‘‘डिजीटल एट फोर, हुमन एट द कोर‘‘ मंत्रा को आगे रखा गया और इस शाखा को समर्थ बनाया गया। इस शाखा में विशेष एवं स्थाई डिजीटल डेस्क कायम की गई है जो कि बैंक में अपनी तरह की पहली है। ‘‘सबसे पसन्दीदा बैंक‘‘ बनाने के हमारे मिशन में एक और कदम है।‘‘ श्री बाबू के ए डीजीएम एण्ड जोनल हेड फेडरल बैंक नई दिल्ली ने इस अवसर पर कहा ‘‘ हम गुड़गांव बाजार का परिचालन विगत दो दशकों से निरंतर बढ़ते ग्राहक आधार के साथ कर रहे हैं वहीं मौजूदा ग्राहक व्यावहार काफी सम्पन्न है, बैंक अपनी भागीदारी बढ़ाने की प्रक्रिया में है तथा अपनी पहुंच एसएमई एवं आईटी सेगमेंट में और अधिक बढ़ाना चाहता है।‘‘
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
फेडरल बैंक की गुड़गांव शाखा का नए परिसर मंे उद्घाटन
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें