नयी दिल्ली,14 फरवरी, दिल के मरीजों को सरकार ने आज बड़ी राहत दी, हृदय की धमनी में रुकावट को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कॉरनरी स्टेंट के दाम में 85 प्रतिशत तक की भारी कमी किये जाने की घोषणा की गयी है । राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल लागत प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दामों में कमी के लिए अधिसूचना जारी है। अधिसूचना के अनुसार धातु के स्टेंट की कीमत अब 7260 रुपये और ड्रग इल्यूट स्टेंट की कीमत 29 हजार 600 रुपये कर दी गयी है। प्राधिकरण ने कहा है कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है । मरीज की रूकी हुई धमनी को चालू रखने के लिए स्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान में स्टेंट की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये के बीच है। प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार स्टेंट में अस्पतालों को करीब 654 प्रतिशत तक लाभ होता था । सरकार ने पिछले साल जुलाई में स्टेंट को जरूरी औषधियों की सूची 2015 में जोड़ा था। कीमत घटाने की वजह बताते हुए प्राधिकरण ने कहा है कि प्राय: यह देखा गया कि इसकी आपूर्ति श्रृंखला में अलग-अलग चरणों पर अनैतिक ढंग से दामों में बढोत्तरी की जा रही है। मरीजों और डाक्टरों के बीच सही जानकारी के अभाव में मरीजों को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती थी और काफी आर्थिक बोझ पड़ता था । इसलिए जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया ।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
स्टेंट के दाम तय, 85 प्रतिशत तक मूल्य घटे
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें