झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फरवरी

जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करेगी ’’मां के दो आंसू ’’ प्याउ
  • विधायक बिलवाल के मुख्य आतिथ्य मे हुआ लोकार्पण

jhabua news
झाबुआ । जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए सकल व्यापारी संघ द्वारा जन सहभागिता से स्थानीय बस स्टेंड के निकट छत्री चैराहे पर नवनिर्मित प्याउ का लोकार्पण समारोह शिवरात्री के पावन अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्यच एवं सकल व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव के विषेष आतिथ्य तथा संगठन के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर की अध्यक्षता में किया गया । गरीमामय आयोजन के अवसर पर ’’ मां के दो आंसू ’’ नामक प्याउ के लोकार्पण के अवसर पर समाजसेवी नुरूद्दीन पिटोलवाला, प्रदीप रूनवाल, योगेन्द्र भावसार, संजय कांठी, कमलेश पटेल, पंकज मोगरा सहित बडी संख्या में व्यापारीगण पार्षद एवं गणमान्य जन उपस्थित थे । भारतीय संस्कृति के अनुरूप नवनिर्मित  प्याउ पर स्वस्तिक चिन्ह कुमकुम से उकेरे जाकर भारत माता की जय घोष के साथ एक साथ 11 नारियलों को अतिथियों ने बदार कर प्याउ को लोकार्पित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन मे सकल व्यापारी संघ को जन सेवा के विभिन्न आयामों को साकारता प्रदान करने के लिये उनका साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सकल व्यापारी संघ ने जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करने में नगर मे अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो सभी के लिये अनुकरणीय होकर इस प्याउ के निर्माण हो जाने से बारह मास चैबीस घंटे बस स्टेंड क्षेत्र में लोगों को जहां शुद्ध फिल्टर पेय जल उपलब्ध होगा वही गा्रमीण जनों के लिये यह प्याउ निश्चित ही उपयोगी सिद्ध होगी । विधायक ने सकल व्यापारी संघ के समस्त सदस्यो, पदाधिकारियों, दान दाताओं एवं जनभागीदारी मंे नगर में समाज हित मे मुक्तिधाम, शववाहन, सहित कई कार्य करवाये है । विधायक ने कहा कि प्रयास करना हमारा काम होता है और नियत व नियति ही इसको साकार करती है ऐसे मे सकल व्यापारी संघ एक सच्चे समाजसेवी का दायित्व नगर में निभा रहा हे । विधायक ने बसस्टेंड पर सकल व्यापारी संघ द्वारा प्याउ निर्माण तथा 17 दुकानों के विवादों को सलुझाने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से संपर्क कर यथेष्ठ प्रस्ताव कलेक्टर को भिजवाने का भरोसा दिलाया ।उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान भी कहते है कि जनता उनकी भगवान है, उनको रोजी रोटी दिलानें में कोइ्र भेदभाव नही किया जाना चाहिये । उन्होने सकल व्यापारी संघ के प्रत्येक रचनात्मक एवं जन सेवा के कार्य में सदैव साथ देने का भरोसा भी दिलाया । स्वागत भाषण देते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने वर्तमान मे जहां प्याउ का लोकार्पण हुआ है वहा 6 दशक पूर्व मोहम्मद भाई ठेकेदार ने जनता की सेवेा को देखते हुए प्याउ का निर्माण किया था जो पिछले 20 बरसों से अधिक समय से बंद पडी थी । सकल व्यापारी संघ ने इसके जिर्णोद्धार का बिडा उठाया और जन सहयोग के अलावा व्यापारी संघ के सदस्यों की सदस्यता शुल्क के 2 लाख रूपयों का इस पवित्र कार्य में उपयोग किया गया है । मात्र तीन माह की अवधि में प्याउ का सपना साकार किया गया है । इस कार्य में नगरपालिका का सहयोग प्राप्त हुआ है ।वही जन सहयोग से 2 वाटर कूलर के अलावा  बोरिंग एवं नल आदि सामग्री भी जन सहयोग से मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक से बसस्टेंड की 17 दुकानों के विवादों को निपटाने मे अपने  प्रभाव का उपयोग करने का अनुरोध किया । सकल व्यापारी संघ के सरंक्षक राजेन्द्र यादव ने भी अपने उदबोधन में ’’ मां के दो आसूं ’’ प्याउ के बारे मे संस्मरण एवं इतिहास बताते हुए कहा कि 1962 में नगर के समाज सेवी मोहम्मद भाई ठेकेदार ने इस स्थान के अलावा कोर्ट परिसर, राजवाडा चैक एवं रानापुर मे प्याउ का निर्माण करवाया था जिसमें पाप-पूण्य की तराजू के चिन्ह के साथ ही मां के दो आंसू नाम दिया था । जिसका अर्थ मां के प्रेमाश्रु से है । उन्होने कहा  िकइस प्याउ को सकल व्यापारी संघ ने नवीनीकृत करके इसमें वाटर कूलर के साथ ही बोरींग खुदवाकर पानी की व्यवस्था करने के साथ ही प्याउ के सतत संचालन केलिये 11 सदस्यों की संचालन समिति बनाई है जो पूरी व्यवस्था को देखेगी तथा बिजली बिल आदि अदा करेगी । निकट भविष्य में प्याउ पर छत्रपति शवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, भारत माता एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा भी लगवाई जायेगी । उन्होने गर्मी के मौसम में बस स्टेंड पर यात्रियों को पेय जल की परेशानी को देखते हुए एक स्थाइ्र्र प्याउ निर्माण सकल व्यापारी संघ के द्वारा किये जाने के लिये विधायक से सहयोग की अपेक्षा की । इस अवसर पर  अतिथियों द्वारा प्याउ निर्माण मे ंसयहोग राषि देने वाले तथा वाटर कूलर, मर्सीबल पंप, बोरिंग आदि तथा नगदी राशि देने वाले दान दाताओं को पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचाल पंकज मोगरा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रवीण रूनवाल ने व्यक्त किया ।


सांसद भूरिया ने देव झिरी प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना कर  प्रसाद  वितरण किया

jhabua news
झाबुआ ! महा शिव रात्रि के पावन  पर्व पर आज दोपहर छेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया देव झिरी इस्थित प्राचीन शिव  मंदिर सह परिवार पहुच कर   भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर महा प्रसादी ग्रहण की व् उपस्थित भक्तजनो को प्रसाद  वितरण भी किया इस अवसर पर सांसद भूरिया ने शिव रात्रि पर प्रकाश डालते   हुवे कहा की शिव रात्रि वह रात्रि हे जिसका शिव पुराण से घनिष्ट संभंद हे  व्  शिव पुराण के ईशान सहिता में उल्लेख हे की फाल्गुन कृष्ण चतुर दर्शी की रात्रि आदि देव भगवान शिव करोडो सूर्यो के सामान प्रभाव वाले लिंग के रूप में प्रकट हुवे    उनके नीराकार    से साकार रूप लिया यही अवतरण की रात्रि ही शिव रात्रि हे  इस अवसर पर कल्पना भूरियाए  डॉ विक्रांत भूरियाए डॉ ष्शीना  भूरियाए ने भगवान भोले नाथ का  जलाभिषेक कर महा  प्रसादी ग्रहण की

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि. शांतु पिता भोदरा भूरिया नि. मादल्दा की लडकी लल्ली उर्फ ललीता, उम्र 16 वर्ष घर से खवासा बाजार करने गयी थी जो घर वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगा कर ले गया, फरि. सीमा पति बद्रिलाल ने भूरिया नि. किशनपुरी की लडकी पायल, उम्र 15 वर्ष घर से स्कूल जाने का कहकर गयी थी जो घर वापस नही आयी जिसको संदेही आरोपी संजय पिता रामसिंह डामेार नि. किशनपुरी बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला, कोतवाली में अपराध क्रं. 76,108/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट के सात अपराध पंजीबद्ध
 
झाबुआ । आरोपी देवचंद ने रमीलाबाई को खेत के पास से लकडीया काटने की बात को  लेकर, आरेापी विजय ने राजु, दादी देमाबाई व सनी को, आरोपी मुन्नालाल ने पार्वती बाई को बाजार में फल फ्रुट बेचने के लिए ठेला लगाने की बात को लेकर, आरोपी पार्वती बाई ने मन्नालाल को बाजार में फल फ्रुट बेचने के लिए ठेला लगाने की बात को लेकर, आरोपी कैलाश ने रमेश को तु नुकते में क्यों नही आया, अब तुझे गेहु की फसल नही काटने देगें कहकर, आरोपी धनजी ने मांगीलाल को मां को सोपने की बात को लेकर, आरेापी नाना ने नक्कु को रास्ता रोककर बोले की तु बडा नेतागिरी करता है कहकर, अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में कोतवाली, पेटलावद, थांदला, काकनवानी, कालीदेवी में अपराध क्रं. 109,110,107,108,75,52,28/17 धारा 294,323,341,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तीन अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी मो.सा.क्रं. एमपी-45 एमसी-9942 के चालक ने मुनसिह को, आरोपी टवेरा जीप क्रं. जीजे-06 डीक्यू-441 के चालक ने दिनेश को, आरोपी मो.सा.क्रं. एमपी-45 एमबी-9001 के चालक ने शारदी की लडकी सुशीला को, तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मार कर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली, काकनवानी, रायपुरिया में अपराध क्रं. 107,52,70/17 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: