हरिद्वार, 13 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पुन: सत्ता में आयेगी तथा भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसा जायेगा। श्री गांधी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार रैलियों के जवाब में रुड़की के भगवानपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी ममता राकेश के समर्थन में रोड शो की शुरुआत की। रोड शो के दौरान मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुये श्री गांधी ने कहा कि राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने के लिये कहा। इस बीच श्री गांधी की रैली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कायकर्ता भी पहुंच गये और वे मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। श्री गांधी ने कहा, “ भाजपा के लोग उनका स्वागत करने आये हेै और मैं उनका भी स्वागत करता हूूं । ” इससे पहले भगवानपुर के चुड़ियाला में श्री गांधी का हेलीकाप्टर उतरा, जहां से उन्होंने हर की पौड़ी तक रोड शो की शुरुआत की। खुली जीप में श्री गांधी के साथ श्री रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं क्षेत्रीय उम्मीदवार भी जीप पर सवार है ।रोड शो के मद्देनजर करीब 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017
राहुल के रोड शोे में उमड़ा जनसैलाब
Tags
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें