मोदी छोड़ें ‘मन की बात’,अब करें ‘काम की बात’: इबोबी सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

मोदी छोड़ें ‘मन की बात’,अब करें ‘काम की बात’: इबोबी सिंह


इम्फाल 28 फरवरी, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादों के अनुसार काम शुरू करने की अपील की है और उनसे आग्रह किया है कि वह ‘मन की बात’ छोड़कर अब ‘काम की बात’ करें। श्री सिंह ने आज यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपनी असफलता को आगामी चुनाव में दोहरायेगी। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी है तब से मणिपुर को कई समस्यायें झेलनी पड़ रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पिछले दो साल से केंद्र की सत्ता में है और इससे यहां पर कई समस्यायें उत्पन्न हो गयी हैं। मोदी सरकार नयी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां पर केंद्रीय मंत्रियों ने 90 से अधिक चुनावी दौरे किये लेकिन उन्होंने केवल भाजपा कार्यालय का दौरा किया और पहले से शुरू हो चुकी परियोजनाआें का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जिरीबाम-तुपुल-इम्फाल रेल परियोजना पिछली सरकार के दौरान ही शुरू हो चुकी है लेकिन भाजपा इसके प्रत्येक सुरंग का शिलान्यास करना चाहती है। यहां पर कुल 34 सुरंगें हैं। उन्होंने कहा कि इम्फाल हवाईअड्डा और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण के लिए हवाईअड्डा अधिकारियों को 500 एकड़ भूमि दी जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण और हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़कों के लिए अधिग्रहण का काम 200 करोड़ रुपये की कीमत से पूरा किया गया है और जब प्रधानमंत्री से इस बारे में मदद की मांग की गयी तो उन्होंने एक रुपया भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। यह पार्टी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: