मोदी कालेधन का ब्यौरा दें, मै दूंगा विकास का हिसाब : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

मोदी कालेधन का ब्यौरा दें, मै दूंगा विकास का हिसाब : अखिलेश

modi-explain-black-money-i-account-development-akhilesh
फतेहपुर 15 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनसे सूबे के विकास का हिसाब किताब मांगने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में जमा और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का ब्यौरा देश की जनता को देना चाहिये। श्री यादव ने मुस्लिम इंटर कालेज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 में किये गये वायदे के अनुसार विदेशा में जमा कालेधन और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का हिसाब किताब देना चाहिये और मैं उन्हें विकास का हिसाब देता हूं। पैसा काला सफेद नहीं होता, लेनदेन काला सफेद होता है। उन्होने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। रूपए के लिए लाइन में लगी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। वहीं के लोगों ने उसका नाम खंजाची रख दिया। मैंने उसे भी दो लाख रूपए दिये। ” श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में काला धन वापस लाने की बात करके प्रधानमंत्री ने देश की जनता के साथ छलावा किया है। गरीब तबकों को बैंक की लाइन में खडा कर दिया। उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री जी आज कन्नौज में है। कन्नाैज से चंद दूरी तय कर अगर वह आगरा एक्सप्रेस वे में थोड़ा सा चल लेते तो वह साइकिल का बटन दबा कर सपा को ही वोट देते। प्रधानमंत्री टीवी और रेडियों में मन की बात करते हैं, पर आज तक उनके मन की बात कोई जान नहीं पाया।”

कोई टिप्पणी नहीं: