चेन्नई 16 फरवरी तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) के विधायक दल के नवनियुक्त नेता ई के पलानीस्वामी को आज मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया और उन्हें 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा। श्री पलानीस्वामी पूर्वाह्न 11:30 बजे राज्यपाल से मिले। इसी मुलाकात के दौरान श्री राव ने श्री पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री की नियुक्ति का पत्र सौंपा जिसमें उनसे अपने मंत्रिमंडल का गठन और 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा गया है। श्री पलानीस्वामी को अन्ना द्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के बाद पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। श्रीमती शशिकला आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दी गयी थीं और उन्हें चार वर्ष की कैद की सजा सुनायी गयी है। उन्होंने कल बेंगलुरु की एक अदालत में समर्पण कर दिया था जहां से उन्हें परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था। ई के पलानीस्वामी आज शाम चार बजे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
ई के पलानीस्वामी आज शाम चार बजे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें