शशिकला ने भतीजे को बनाया अन्नाद्रमुक का उप महासचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

शशिकला ने भतीजे को बनाया अन्नाद्रमुक का उप महासचिव

sasikala-appoints-nephew-ttv-dinakaran-as-aiadmk-deputy-gen-secy
चेन्नई, 15 फरवरी, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव वी के शशिकला ने आज अपने भतीजे एवं पूर्व सांसद टीटीवी दिनाकरण को पार्टी में एक नये पद का सृजन करके उप महासचिव बना दिया। श्री दिनाकरण और सुश्री शशिकला के एक अन्य भतीजे एस वेंकटेश ने अपनी गतिविधियों के लिए क्षमा मांगते हुए पार्टी को एक पत्र लिखा था और उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल करने की अपील की थी। इसके कुछ ही मिनटों बाद श्री दिनाकरण को पार्टी का उप महासचिव नियुक्त कर दिया गया। गौरतलब है कि दिसंबर 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता ने सुश्री शशिकला, उनके पति नटराजन, भतीजे दिनाकरण और अन्य रिश्तेदारों समेत 14 लोगों को पार्टी से निकाल दिया था। बाद में सुश्री शशिकला ने माफी मांग ली थी और कहा था कि उन्हें पार्टी में कोई पद या शक्ति की दरकार नहीं है, वह केवल सुश्री जयललिता की सहायक बनकर रहना चाहती हैं। इसके बाद उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल कर लिया गया था। सुश्री शशिकला ने एक बयान जारी करके कहा “उन दोनों की अपील स्वीकार करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दे दी गयी है।” उच्चतम न्यायालय ने सुश्री शशिकला और दो अन्य कोआय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कल दोषी करार देते हुए निचली अदालत द्वारा मिली चार-चार साल की सजा और 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना बरकरार रखा। उन्हें आज उच्चतम न्यायालय से उस वक्त एक और झटका मिला, जब उसने आत्मसमर्पण के लिए अधिक समय देने की उनकी अर्जी ठुकरा दी। सुश्री शशिकला की ओर से मामले का विशेष उल्लेख किया गया, लेकिन शीर्ष अदालत ने यह कहकर उनकी अर्जी ठुकरा दी कि वह फैसले में कोई संशोधन नहीं करेगी। न्यायालय ने कहा कि उन्हें तत्काल आत्मसमर्पण करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: