सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फरवरी

sehore map
मिट्टी के तेल की सब्सिडी भी अब सीधे बैंक खाते में जमा होगी

अब मिट्टी के तेल पर मिलने वाली सब्सिडी भी हितग्राही के सीधे बैंक खाते में जायेगी। इसके लिये सार्वजनिक उपभोक्ता प्रणाली के माध्यम से राशन दुकानों द्वारा मिट्टी का तेल क्रय करने वाले सभी उपभोक्ताओं से उनके बैंक खाते और मोबाइल की जानकारी माँगी गई है। शासन द्वारा मिट्टी के तेल पर दी जा रही सब्सिडी की राशि अब सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया गया हैए कि वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर, बैंक खाता तथा परिवार के एक सदस्य के मोबाइल नम्बर की जानकारी समग्र पोर्टल पर अंकित करने हेतु अपने उचित मूल्य दुकानदार को आधार नम्बर तथा बैंक खाते की छायाप्रतियाँ उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


मदरसा बोर्ड की कक्षा 10 एवं 12 के परीक्षा आवेदन 25 मार्च तक लिये जायेंगे

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के आवेदन.पत्र 25 मार्च,2017 तक ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन स्वीकार करने का कार्य 16 फरवरी से शुरू हो गया है। इस सत्र में फोटो आई.डी. के रूप में आधार.कार्ड को भी अनिवार्य किया गया है। परीक्षा शुल्क के साथ माइग्रेशन शुल्क 200 रुपये ऑनलाइन जमा किये जायेंगे। आधार.कार्ड और छात्रों की मूल अंक.सूची के अभाव में फार्म निरस्त किये जायेंगे। निरस्त आवेदन फार्म का शुल्क बोर्ड द्वारा वापस नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अन्य जानकारी मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के फोन नम्बर 0755-2735931 से भी प्राप्त की जा सकती है।

परशियन भाषा सीखने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 23 फरवरी

परशियन भाषा को सीखने के लिए भारत सरकार की राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा एक वर्ष के प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी के स्थान पर अब 23 फरवरी, 2017 निर्धारित की गई है। म.प्र. उर्दू अकादमी ने परशियन भाषा सीखने के इच्छुक उम्मीदवारों से 200 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए कहा गया है।

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य.क्षेत्र के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर व चंबल संभाग के 16 जिला मुख्यालयों में संपर्क सेन्ट्रल कॉल सेन्टर की सुविधा उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गई है। उपभोक्ता अब बिजली संबंधी अपनी शिकायतें कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002331912 एवं दूरभाष 0755-2551222 पर दर्ज करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: