सोल, 15 फरवरी, दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की मलेशिया में हुई संदिग्ध हत्या के बारे में चर्चा के लिए आज सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है। दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने कल अपनी एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि किम जोंग नाम पर जहरीली सुई से हमला हुआ था। हालांकि सूत्र ने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। योनहाप ने एक अन्य सूत्र के हवाले से दावा किया है कि उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी ने हवाई अड्डे पर जोंग नाम के अंगरक्षकों और मलेशियाई पुलिस के बीच सुरक्षा खामियों का लाभ उठा कर इस हत्या को अंजाम दिया। दक्षिण कोरियाई टीवी चैनल चोसुन के अनुसार दो महिला एजेंटों ने कुआलालंपुर के एक हवाई अड्डे पर जहर की सुई का उपयोग कर 46 वर्षीय जोंग-नाम की हत्या की। टीवी चैनल ने दावा किया है कि दोनों महिलाएं एक कार से फरार हो गईं। मलेशियाई पुलिस ने कल बताया था कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम यहां मृत पाये गये हैं।
बुधवार, 15 फ़रवरी 2017
दक्षिण कोरिया ने किम के भाई की मौत पर बुलायी सुरक्षा बैठक
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें