हरियाणा की 6 बालिकाएं बनी स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की गुडविल एम्बेसडर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

हरियाणा की 6 बालिकाएं बनी स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की गुडविल एम्बेसडर

  • सैनी सुधार समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के आयोजन पर इन बालिकाओं को दिया गया सम्मान पत्र
  • स्वामी बालयोगी एवं रेखा देवी के हाथो बालिकाओं को मिला सम्मान


swasthy-bharat-ambasdor-gurugram
गुरुग्राम.स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के सन्देश को लेकर भारत भ्रमण पर निकले यात्री दल ने 31 जनवरी 2017 को हरियाणा की 6 बालिकाओं को अपना गुडविल एम्बेसडर मनोनीत किया था. उन बालिकाओं को आज सैनी समाज सुधार समिति दवारा आयोजित भागवत कथा के अवसर पर स्वामी बालयोगी जी एवं रेखा देवी के हाथों सम्मान पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान के गुरुग्राम समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि प्रियंका मालवाल, उर्वशी सैनी, प्राची सैनी, प्रिंसी मालवाल, दुहा एवं विधि को यह सम्मान पत्र दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत न्यास ने इस अभियान के अतर्गत पूरे देश में 300 बालिकाओं को गुडविल एम्बेसडोर  बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया की इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह भारत छोडो आंदोलन के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वस्थ भारत यात्रा पर निकले हुए हैं. इस सन्दर्भ में स्वस्थ भारत के आशुतोष कुमार सिंह ने फोनिक चर्चा में बताया कि बालिकाओं को स्वस्थ होना बहुत जरूरी हैं. गुडविल एम्बेसडर बनी सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं में वे स्वस्थ भारत की नींव देख  रहे हैं. इस अवसर पर सुनील कुमार, दिनेश सैनी, अरविन्द कुमार, रितु जी सहित हजारों भागवत भक्त लोग उपस्थित थे. इस आयोजन में आल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स आर्गेनाईजेशन के गुरुग्राम शाखा ने सक्रीय भुमिका निभाई.

कोई टिप्पणी नहीं: