मधुबनी : मधुबनी में इंटरमीडियेट परीक्षा को लेकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित होने के वाबजुद वाहनों के प्रवेश होने से थाना चौक से कोतवाली चौक, बाटा चौक से शंकर चौक, स्टेशन रोड, चभच्चा मोड़ से बाबूसाहब चौक, शंकर चौक से किशोरी लाल चौक तक सड़क जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जाम में आम आदमी से लेकर परिक्षार्थी व स्कूल बस मे छोटे-छोटे बच्चें घंटो फसे रहे, जाम हटाने में प्रशासन के पसीने छुट रहे है. वैसे भी मधुबनी में जाम एक स्थायी समस्या बन गयी है. भारी वाहनों के प्रवेश से स्थिति बद से बदतर बनती जा रही है. जलधारी चौक से रांटी चौक निकलनेवाली वाईपास सड़क जो जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाई गई थी. उसपर भारी वाहनों का परिचालन नही हो रही है. मधुबनी सहर में इस समय 30 हजार से अधिक बाहरी छात्र-छात्राए और उतने ही अभिभावक के आ जाने से स्थिति भयावह बन गयी है. परीक्षा शुरू होने से पहले और समाप्त होने के बाद जाम का नजारा मेंला सा दृश्य दीखता है. पता नहीं परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की नज़र है कि नही है.
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
मधुबनी में जाम को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें