वाशिंगटन, 13 फरवरी, उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किये जाने से बौखलाये अमेरिका ने कहा है कि वह उ.कोरिया के खिलाफ प्रशांत सहयोगी दलों को और सुदृढ़ और मजबूत करेगा। ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी स्टीफन मिलर ने कल संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संदेश यही है कि हम उत्तर कोरियाई शासन से हाल के वर्षों में उपजी शुत्रुता पूर्ण कार्रवाई को रोकने के लिए अपनी रणनीति के हिस्से के रूप में प्रशांत क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण गठजोड़ को सुदृढ़ और मजबूत करने के लिये आगे बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर कल एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। हालांकि इसके बाद अमेरिका ने कहा था कि उत्तर कोरिया के मध्यम दूरी तक मार करने की क्षमता वाले इस मिसाइल के परीक्षण से उत्तरी अमेरिका को कोई खतरा नहीं है।
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017
उ.कोरिया के खिलाफ प्रशांत सहयोगी दलों को मजबूत करेगा अमेरिका
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें