हरदोई/बाराबंकी 16 फरवरी, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खिलाफ हमलावर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार,बिचौलियों और अपराधियों की गिरफ्त में जकडा उत्तर प्रदेश दलित उत्पीडन के मामले में देश में अव्वल है। श्री मोदी ने आज यहां हरदोई और बाराबंकी मे आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि देश में गरीबी और बदहाली के लिये जिम्मेदार भ्रष्टाचार और कालेधन की जुगलबंदी के खिलाफ केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बडी लडाई लड रही है और इस बुराई के नेस्तानाबूद होने तक यह जंग जारी रहेगी। हरदोई के सीएसएन कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल और स्कूलों की हालत बदतर है। डाक्टरों की कमी है, दवाइयों का अकाल पडा हुआ है। सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कमी है। थानों में गुंडाें का प्रभुत्व कायम है। दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार उत्तर प्रदेश में हुये। पुलिस ने दलितों की व्यथा नही सुनी जिसके चलते उन्हे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पडा। उन्होने कहा कि गरीब तबका कैंसर,हृदयरोग और मधुमेह जैसी बीमारियों से खौफ खाता है। इसका कारण मंहगा इलाज है। केन्द्र सरकार ने सस्ते जन औषधालय खाेलें। जीवनरक्षक दवाओं के दाम कम किये। हृदयरोग के इलाज के लिये जरूरी स्टंट की कीमतों को कम करने के लिये दवा कंपनियों काे विवश किया।
श्री मोदी ने कहा कि गरीब और दलित शोषित वर्ग को जुल्म सितम से निजात दिलाने के लिये नीति में बदलाव लाना पडेगा। समाजवादी पार्टी (सपा),बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस को सजा दिये बिना नीति नही बदलेगी। एक दशक से शोषण के शिकार लोगों के एक बटन दबाने से सब के सब ठिकाने लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में बिचौलियों का आतंक है। सरकारी सरंक्षण के कारण अपराधियों और बिचौलियों के हौसले बुलंद है। केन्द्र सरकार खाद्यान्न खरीद के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करती है मगर प्रदेश सरकार बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिये इसके पालन में कोताही बरतती है। नतीजन, किसान मेहनत से उगाई गयी अपनी फसल को औने पौने दाम पर बेचने को विवश होता है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा शासित छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश,राजस्थान और हरियाणा में 60 से 70 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदती है जबकि उत्तर प्रदेश में यह आकंडा महज तीन फीसदी है। प्रधानमंत्री ने कहा “ भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ उनकी जंग जारी है। कालेधन की पाई पाई वसूली जायेगी। पिछले 70 साल से गरीबों को जिन्होने लूटा है। उसे उन्हे सूद समेत लौटाना होगा। लुटेरों को पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश का लाल आ गया है। मैं जमाखोरों और मुनाफाखोरों से नहीं डरता। एक निर्णय लेता हूं तो 50 विरोधी सामने आते है। मुझे पता है कि मैंने किन लोगों से पंगा लिया है मगर देश की जनता मेरे साथ है। हिसाब पूरा होने तक मैं रूकने वाला नहीं हूं।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें