झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 मार्च 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

बोरी के भगोरियों में शामील हुए विधायक, 11 टेंकरों से पानी की व्यवस्था की ।

jhabua news
झाबुआ । बुधवार को गा्रम बोरी में भगोरिया पर्व का उल्लास छाया रहा । भगोरिये में शिरकत करने झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल भी पहूंचे और उन्होने  गा्रमीणजनों को  भगोरिया पर्व की बधाईया दी । भगोरिया हाट में विधायक ने जन सुविधा को देखते हुए तथा गा्रमीणों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिये 11 पानी के टंेकरों की व्यवस्था की । श्री बलवाल के साथ राजू राठौर, हरू भूरिया , शरमा भूरिया,, रामचंद्र भाबोर, जितेन्द्र पंवार रादुसिंह राठौर सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी भगोरिया पर्व में शामील हुए । विधायक बिलवाल ने भगोरिया हाट में पानी के स्टाल लगवाकर स्वयं गा्रमीणजनों को शीतल पानी पीलाया । विधायक के इस कदम की बोरी क्षेत्र में काफी प्रसंशा की गई है ।


डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब ने गौषाला के लिये दिये 53 हजार

झाबुआ । दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब की सर्व समाज के हितार्थ तथा गौमाता के प्रति उनके आदरभाव व स्नेह का अनुकरणीय उदाहरण विगत दिनों धरमपुरी खुजवा में उनके दीव्य आगमन के समय दिखाई दिया । जब डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब बोहरा समाज के कार्यक्रम मे शामीमल होने पधारे तब धरमपुरी खुजावा की श्री केशव माधव बिल्वामृतेश्वर महादेव गौशाला समिति के सदस्यों के छोटे से निवेदन को सहजता से स्वीकार करते हुए उन्होने गौशाला के लिये अपनी और से 53 हजार की राशि आशीर्वाद स्वरूप नगद प्रदान करके जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हफ अपनी उदारमना छबि को साकार किया । सर्वधर्म समभाव के प्रणेता बोहरा समाज के धर्मगुरू ने गौमाता के प्रति5  अपने नजरिये एवं दृष्टिकोण काक अनुपम उदाहरण पेश किया । गौशाला की ओर से डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब केा कृतज्ञता पत्र सौप कर गौसेवा के कार्य के लिये उनके द्वारा प्रदत्त राशि के लिये अन्तर्मन से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके सहयोग की गौरव गाथा का बखान किया 

सशक्त महिला से ही संपूर्ण विकास होता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिथियों ने रखे अपने विचार

jhabua news
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर आज महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्थानीय एम-2 हाॅटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महिला दिवस के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुवे कहा कि आदिवासी प्रधान झाबुआ जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय माहौल है, यहां जिला एडीसनल एस.पी. से लेकर जिले की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर, उप संचालक जनसम्पर्क अनुराधा गहरवाल आदि ने अपने कर्तव्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रदेश के मंत्रीमंडल में भी महिला मंत्रीगणो ने प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। जिले में ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुई महिला सरपंचो को अपने पतियों पर आश्रित नहीं रहना पडे और सतत अपने क्षैत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके इसके लिये ऐसा वातावरण निर्मित किया जावे कि उन्हें अपने कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी हो और वे सशक्त महिला की रूप में उभरकर सामने आये। वे ये समझ सके कि वे किसी भी स्तर पर पुरूषो से कम नहीं है और वह भी मुख्याधारा में आकर प्रदेश एवं अंचल के विकास में सहभागी हो सकती है। मध्यप्रदेश की सरकार के प्रयास से महिलाओं ने समाज के विकास में अपना सशक्त योगदान प्रदर्शित किया है। देश का संपूर्ण विकास महिलाओं के विकास के साथ ही संभव है। समाज के विकास के लिए पुरूष एवं महिला दोनो का समन्वित विकास जरूरी है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों में श्री दौलत भावसार, एडीसनल एसपी श्रीमती रचना भदौरिया, भारती सोनी ने भी संबोधित करते हुए कहां कि नारी को ऊर्जा देने की जरूरत नहीं है वह आदिशक्ति स्वयं ऊर्जावान है एवं उन्होने जिले तथा प्रदेश में सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस जमरा ने किया। अतिथियों का स्वागत महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं सभी विभागों की महिला शासकीय सेवक एवं शौर्यादल की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में, श्रीमती रचना भदोरिया ए0एस0पी, श्रीमती अनिता तोमर पुलिस विभाग, श्रीमती ममता चंगोड, जिला कोषालय अधिकारी, अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, श्रीमती अन्नु भाबोर प्रौेढ शिक्षा झाबुआ, डाॅ. श्वेता जमरा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्रीमती सविता सिघाडिया सरपंच नवापाडा, श्रीमती कालीबाई सरपंच सदावा, कु. मुनीता कानु मचार को स्वयं का बाल विवाह रूकवाने के लिए एवं सुश्री रूकमणी वर्मा इत्यादि को अपने क्षैत्र में सशक्त महिला के रूप में सम्मानित किया गया।

जमीन भू-खण्डो की भूमियों की दरे होगी बाजार मूल्य के समकक्ष
  • प्रभारी कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । जिला मूल्याकंन समिति की बैठक आज प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के बडे गांवांें जैसे पारा, कल्याणपुरा, कुंदनपुर, रामा, कालीदेवी, रायपुरिया, मदरानी, अगराल, रंभापुर, काकनवानी, सारंगी, बामनिया, थांदला नवापाडा, मछलई,माता, सुतरेटी, थांदला ग्रामीण, चैनपुरी, तलावली, नौगांवा, समोई, कंजावानी खास इत्यादि में गैर आदिवासी भूमियों भवनो एवं भूखण्डों की दरों को बाजार मूल्य के समकक्ष ले जाने की कार्यवाही की जाएगी। शहरी क्षेत्रो में मुख्य मार्गो एवं बाजार मार्ग पर स्थित अचल संपत्तियों की दरों में पर्याप्त वृद्धि की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की कृषि भूमि एवं आदिवासी संपत्तियों पर वृद्धि कम की जाएगी। कुछ जगह दरे पूर्व से ही अधिक होने से यथावत रखी जाएगी। बैठक में पंजीयक श्री प्रभात वाजपेयी ई.ई. पी डब्ल्यू डी यादव, महाप्रबंधक उद्योग मोरे, एसडीएम, समस्त उप पंजीयक मेघनगर, थांदला, पेटलावद, झाबुआ उपस्थित थे।

पांचवी एवं आठवी की परीक्षा के लिए स्वाध्यायी, परीक्षार्थियों के आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित

झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. भोपाल द्वारा प्रदाय निर्देश अनुसार जिले में कक्षा 5 वी एवं 8 वी स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के आवेदन 15 मार्च 2017 तक भरे जायेगे। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन खंण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड कार्यालयों से प्राप्त कर निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ जमा कर सकते है। जिला स्तर पर स्थापित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा 24 मार्च 2017 से प्रारंभ होकर 3 अप्रैल 2017 तक सम्पन्न होगी।

जिले में कल्याणपुरा, मदरानी, माछलिया करवड, उमरकोट, ढेकल, बोडायता में आज भगौरिया पर्व मनाया गया
  • जिले वासियों ने भगौरिया हाट में झूला चकरी का लिया आनंद

jhabua news
झाबुआ । होली के पूर्व साप्ताहिक हाट बाजार में सात दिनों तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरिया झाबुआ जिले में अपने पूरे परवान पर है। जिले के कल्याणपुरा, ढेकल, उमरकोट, माछलिया, मदरानी, करवड एवं बोडायता में आज भगौरिया उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही ग्रामीण अंचलों से युवक-युवतियां सजधज कर अपने परंपरागत वेशभूष के साथ आधुनिक परिधान में ढोल मांदल की थाप पर नाचते गाते शामिल होने लगे थे। भगोरिया मेले में आये युवक युवतियों ने पान कुल्फी आईस्क्रीम व शर्बत का जायका लिया। त्यौहार की तरह उत्साह पूर्वक अपने रिश्तेदारो को भी पान एवं आइस्क्रीम मिठाई खिला कर अभिवादन किया। सौन्दर्य प्रसाधन के सामान, कपडे आदी की दुकाने भी बडी मात्रा में लगी थी। दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा चारो और भीड ही भीड दिखी हर कोई भगोरिया की मस्ती में नाचते गाते कुर्राटी मारते हुए झुम रहा था। जिला प्रशासन द्वारा भगोैरिया उत्सव में शर्बत व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने शर्बत का जायका भी लिया।

प्रदर्शनी व नुक्कड नाटक के माध्यम से दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी
भगौरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बाल विवाह रोकने, दहेज दापा रोकने, कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं भगौरिया उत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।

झूले चकरी एवं कुल्फी के ठेले पर उमडी भीड
भगोरिया मेले में झूले, चकरी, एवं कुल्फी के ठेले आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र थे। इन स्थानों पर सुबह से ही भीड थी हर कोई झुलने के लिए लाईन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। झुले में झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। बच्चों सहित युवक-युवतियांे ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आंनद लिया 9 मार्च को जिले के पारा, समोई, हरिनगर, एवं सारंगी, में भगौरिया उत्सव मनाया जायेगा।

रिक्सा की टक्कर से एक की मोत अन्य एक घायल
   
झाबुआ । आरोपी अज्ञात त्रि चक्रिय रिक्सा चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक रिक्सा चलाकर लाया व मृतक मुकेश पिता मोहनसिंह मछार उम्र 25 वर्ष नि. ककरादरा की मो.सा. को टक्कर मार दी जिससे मुकेश की मृत्यु हो गयी व पीछे बैठा चिकु को चोंट आयी। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 77/17 धारा  279,337,304ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि वह स्कुल के बाहर रोड पर खडी थी आरोपी सुभाष पिता बल्लु नि. खोरिया मोटर सायकल लेकर आया और चल मो.सा. पर बैठ कहकर बुरी नियते से हाथ पकडा व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 122/17 धारा 354,506 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि‍यादिया ने बताया कि आरोपी सतिष पिता सोहन हेलोत नि. सजेली जोखनी सात पास आकर बोला चल तुझे अपनी औरत बनाकर रखुंगा कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा  फरि. के चिल्लाने पर फरि. के पति व अन्य लोगो की मदद से आरोपी को पकड कर थाने लाया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 87/17 धारा 354ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर गृह मंत्री ने झाबुआ एसपी को किया पुरस्कृत

झाबुआ । अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिका सशक्तीकरण के अन्तर्गत बालिकाओं को शिक्षा के लिए कम से कम 18 वर्ष तक पढने के लिए प्रेरित करना एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है। उक्त उत्कृष्ठ कार्य हेतु माननीय गृह परिवहन मंत्री भुपेन्द्र सिंह जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चन्द्र जैन को पुरस्कृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: