नयी दिल्ली 12 अप्रैल, सरकार ने आईआरसीटीसी, रेल विकास निगम लिमिटेड, इरकॉन, इंडियन रेलवे फाइनेंस काॅर्पोरेशन सहित 11 सरकारी कंपनियों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुयी मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिन कंपनियों का सूचीबद्ध कराये जाने का प्रस्ताव है उनमें भारतीय रेल खानापान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी), रेल विकास निगम लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस काॅर्पोरेशन लिमिटेड, रिट्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, एमएसटीसी लिमिटेड, पूर्वोत्तर बिजली निगम और मिस्र धातु निगम लमिटेड शामिल हैं। सरकारी कंपनियों को सूचीबद्ध कराने के मद्देनजर इनमें सरकारी हिस्सेदारी में से 25 फीसदी तक शेयर सावर्जनिक निर्गम के जरिये जारी किये जायेंगे। इन कंपनियों के निर्गम में कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित करने को मंजूरी दी गयी है। खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें आधार मूल्य में पाँच प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
11 सरकारी कंपनियाँ होंगी सूचीबद्ध
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें