मुंबई , 04 अप्रैल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और निदेशक रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) द्वारा खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध की राशि बढ़ाने को अपर्याप्त मानते हुये इसे ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है। बीसीसीआई ने दो सप्ताह पहले ही ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को दो करोड़, बी ग्रेड वालों को एक करोड़ और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये देने का फैसला लिया था। लेकिन शास्त्री अब इन बढ़े हुये पैसों से खुश नहीं है और उनका मानना है कि ये पैसे खिलाड़ियों के लिये बहुत कम है। शास्त्री ने संवाददाताओं से कहा,“ दो करोड़ रूपये कुछ भी नहीं हैं। ये ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। एक टेस्ट खिलाड़ी के लिये ग्रेड का अनुबंध अाैर अधिक हाेना चाहिये। चेतेश्वर पुजारा के साथ साथ अन्य शीर्ष खिलाड़ियों का अनुबंध भी ज्यादा होना चाहिये। आपका ए ग्रेड अनुबंध ज्यादा होना चाहिये। मुझे पता है कि खिलाड़ियों के वेतन में दोगुना इजाफा हुआ है लेकिन इसमें और ज्यादा हो सकता है।” पूर्व कप्तान ने कहा,“ ए ग्रेड में शामिल पुजारा जैसे खिलाड़ियों को और अधिक राशि मिलनी चाहिये क्योंकि वह आईपीएल में नहीं खेलते हैं।”
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
दो करोड़ रुपये ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : शास्त्री
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें