टांटा/काहिरा,09 अप्रैल, मिस्र में आज दाे गिरिजाघरों पर बम हमलों की घटनाओं में 43 लोगों की माैत हो गयी और 100 से अधिक लाेग घायल हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बम विस्फोट की पहली घटना नील नदी के डेल्टाई शहर टांटा में एक चर्च पर हुई जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 78 घायल हाे गए। दूसरी घटना अलेक्जेंड्रिया क्षेत्र में हुई जहां एक आत्मघाती हमलावर ने इस चर्च में खुद को उड़ा दिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हाे गए। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि जिस समय सैंट मार्क्स कैथेड्रल चर्च पर हमला हुआ उस समय प्रार्थना के लिए वहां पोप तवाड्रोस भीतर ही थे । हालांकि वह सुरक्षित बताए जाते हैं। सरकारी संवाद समिति के अनुसार इन हमलों के बाद राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी तथा प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल ने राष्ट्रीय रक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने का आदेश दिया। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अगले हफ्ते पोप फ्रांसिस का मिस्र यात्रा का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है गत वर्ष दिसंबर में मिस्र के सबसे बड़े कैथलिक चर्च में हुये विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी थी और 49 लोग घायल हुए थे।
रविवार, 9 अप्रैल 2017
मिस्र में चर्च के पास बम विस्फोटों में 43 मरे, 100 से अधिक घायल
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें