नियामे, 11 अप्रैल, नाइजीरिया की सेना ने दक्षिणपूर्वी डिफ्फा क्षेत्र के एक गांव पर हमला करने वाले इस्लामिक आतंकवादी संगठन बोको हराम के 57 सदस्यों को मार गिराया है। नाइजीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर आज इस बात की जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डिफ्फा शहर से 30 किलोमीटर दूर गुसकेरु गांव में हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 15 सैनिक और दो नागरिक भी घायल हो गए हैं। वक्तव्य के अनुसार सेना ने बोको हराम के आतंकवादियों के पास से एक 60 एमएम मोर्टार, दो आरपीजी, पांच मशीन गन, 20 एके-47 राइफलें और अधिक मात्रा में गोला बारूद बरामद किया। गौरतलब है कि नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट बनाने के उद्देश्य से बोको हराम की ओर से पिछले सात सालों के दौरान किए गए हमलों में अब तक 15 हजार लोग मारे जा चुके हैं। अभी हाल के वर्षों में बोको हराम ने पड़ौसी देश नाइजर, कैमरून और चाड में भी हमले करना शुरू कर दिया है।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
नाइजीरिया में सेना की कार्रवाई में बोको हराम के 57 सदस्य मारे गए
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें