सिख का किरदार नहीं निभा रहे हैं अमिताभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

सिख का किरदार नहीं निभा रहे हैं अमिताभ

amitabh-is-not-playing-a-sikh-character
मुंबई 14 अप्रैल, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में सिख का किरदार नही निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ की तस्वीर लीक हुई, जिसे देख माना गया कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ ऐसे दिखेंगे। जब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें बिग बी लंबी दाढ़ी के साथ नजर आए। अमिताभ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, ‘मेरी नानी अमर कौर सोढ़ी और मेरे नाना खजान सिंह सोढ़ी आज मुझे अपनी सिख जड़ों की ओर लौटता देख बहुत खुश होंगे। ’ अमिताभ ने स्पष्ट किया है कि आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में उनके लुक का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अमिताभ ने कहा , ‘नहीं सर, यह एक विज्ञापन से है, जिसमें मैंने आज काम किया। ठग्स का नहीं है। ’ गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ के साथ आमिर खान और श्रद्धा कपूर भी हैं। यह फिल्म फिलिप मीडोव्स टेलर के उपन्यास ‘कन्फेशंस ऑफ अ ठग’ पर आधारित है।

कोई टिप्पणी नहीं: