बेगूसराय : छापेमारी के क्रम में गिरफ्तारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बेगूसराय : छापेमारी के क्रम में गिरफ्तारी

begusarai-arrest
रत्नांक प्रद्योत,बेगूसराय। ज़िला में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय श्री रंजीत कुमार मिश्र ने 18.04.2017 को संध्या 6:30 बजे एक विशेष छापेमारी दल गठित करते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया,उसी क्रम में नगर निगम के वार्ड संख्या 28,लोहियानगर के निवासी अमित कुमार सिंह,पे० स्व० परमानंद सिंह की गिरफ्तारी हुई।उसके पास से एक "पाकिस्तानी रेगुलर लोडेड पिस्टल"पांच ज़िन्दा कारतूस बरामद हुआ उस पिस्टल पर स्टार का चिन्ह भी है।पुलिस के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अमित का कोई लम्बा आपराधिक इतिहास नहीं है।लगभग 22 वर्ष पहले नगर थाना के काण्ड संख्या 03/95 में धारा 457,480 और 04/95 में धारा 307,384,427,34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम क्रमशः दिनांक 02.01.1995 और 03.01.1995 को दर्ज किया गया था,तब से लेकर गिरफ़्तारी तक अमित कुमार सिंह के नाम एक भी आपराधिक मामला पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज़ नहीं है इसका मतलब है कि अमित ने अपराध और आपराधिक जगत को अलविदा कह चुका था,बहरहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी है।छापेमारी दल  पु०नि० सह नगर थाना थानाध्यक्ष मो0 अली साबरी के नेतृत्व में गठित किया गया था इनके अलावे पु0नि0 संजय झा मुफसिल थानाध्यक्ष,वीरभद्र कुमार सिंह,लोहियानगर ओपी थानाध्यक्ष,आरक्षी अमीर आलम,बैंकेट कुमार,जेड मोबाइल नगर थाना एवं प्रशिक्षु महिला आरक्षी नंदनी कुमारी और चंचल कुमारी एवं अन्य शामिल थे।उक्त बातों की जानकारी आज के आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: