भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से

bjp-national-meet-in-bhubaneswar-eyes-eastern-india-expansion
नयी दिल्ली 14 अप्रैल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक कल से भुवनेश्वर में शुरू हो रही है जिसमें देश की राजनीति , आर्थिक स्थिति के साथ-साथ ओडिशा में पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी। दो दिवसीय इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सफल रणनीति को दूसरे राज्यों में अपनाने पर भी विचार किये जाने की उम्मीद है । बैठक में गरीबों के कल्याण के लिए चलायी जा रही मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के तौर तरीको पर भी पर भी विचार किया जायेगा । पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , पार्टी मार्ग दर्शक मंडल के नेताओं , गृह मंत्री राजनाथ सिंह , शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू , वित्त मंत्री अरुण जेटली , केन्द्रीय मंत्रियों , भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों , पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्षों तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्य हिस्सा लेगें । बैठक में श्री मोदी और श्री शाह के संम्बोधन के अलावा राजनीतिक और अर्थिक स्थिति को लेकर कई प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: